Posts

Showing posts from January, 2021

दूल्हे ने खुद को बताया गूगल का एंपलॉय और करोड़ों रुपए बताई अपनी कमाई - पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

Image
  The groom told himself Google's employee and told his earnings crores of rupees - caught fraudulent अहमदाबाद कि इस घटना में साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक लगभग 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ नगदी रूपयों की धोखाधड़ी की और कई लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण भी किया.  पुलिस का कहना है कि ये ठग अपने आप को को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आई.आई.एम.) अहमदाबाद से पास आउट बताता था। उसने अनेक मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर अलग-अलग नाम से आईडी बना रखी थी. और स्वयं को गूगल कम्पनी का एच.आर. मैनेजर बताकर बड़े घरों की लड़कियों को अपने ठगी के जाल में शिकार बनाता था।  जब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इस शख्स ने अलग-अलग नामों से खुद को अनेको अलग-  अलग मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर स्वंय की पहचान गूगल का एच.आर.मैनेजर के तौर पर रजिस्टर करवा रखी थी। इतना ही नहीं, वह है हर वेबसाइट पर खुद की  सालाना इनकम 4000000 बता कर रखी थी। इसके अलावा इसने आई.आई.एम. अहमदाबाद से एमबीए होने का दावा भी किया है. और उसकी फर्जी डिग्री भी बना रखी थी।  आरोपी लड़कियों को अपने