4 Tip-TopTips for Dry Lips -फटे होठों की समस्या हो तो ये उपाय आजमाएं !

4 बेहतरीन टिप्स -फटे होठों की समस्या हो तो ये उपाय आजमाएं !


4 tip- top tips for lips  -फटे होठों की समस्या हो तो ये उपाय आजमाएं !
4 tip- top tips for lips  -फटे होठों की समस्या हो तो ये उपाय आजमाएं !
 होठोंके फटने की कई वजह होती ! उदाहरण के तौर पर सर्दी में चलने वाली खुश्क हवा , किसी प्रकार की एलर्जी से ,बार-बार जीभ को होठ पर घुमाने से , नुकसानदायक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से और ,body में पानी की कमी होने कारण से - होंठ फटने की प्रॉब्लम होती है !

अगर आप भी इस प्रकार की होंठ फटने की समस्या से परेशान रहते हैं ! तो कुछ आसान टिप्स अपनाएं, जिससे कि आपके होठ ना फटे-

3 ये उपाय गुस्सा आए तो करें -जल्दी कंफर्ट महसूस करेंगे!

1. सर्द हवाओं में जीभ होठों पर ना घुमाए-

जब भी खुश्क व सर्द हवाएं चल रही हो तो, विशेष रुप से ध्यान रखें ,कि आप अपने जीभ को होठों पर बार-बार ना घुमाएं , क्योंकि होंठ की नरम त्वचा पर  बार-बार जीभ फिराने से त्वचा रुखी होती है ,और ठंड के कारण  फटने लगती है ,और सर्दियों में ध्यान दें ,कि  तीन से चार लीटर गुनगुना पानी पिए!
4 tip- top tips for lips  -फटे होठों की समस्या हो तो ये उपाय आजमाएं !
4 tip- top tips for lips  -फटे होठों की समस्या हो तो ये उपाय आजमाएं !
लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सके
2.होंठ फटने की समस्या में एलोवेरा का प्रयोग करें-

आयुर्वेद में एलोवेरा एक महत्वपूर्ण औषधि मानी जाती है ! क्योंकि एलोवेरा मे जो जेल होता है ! इसमें कई प्रकार के विटामिंस, एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स ,एंटीइन्फ्लेमेटरी विशेषताएं होती है !जोकि स्किन को मुलायम बनाती है! और एलोवेरा जेल को होठों पर लगाने से नमी लंबे समय तक बरकरार रहती है!

3.होंठ फटने की समस्या होतो शहद का इस्तेमाल करें-

शहद भी एक ऐसा प्राकृतिक तत्व है ! जिसका आप
 उपयोग होंठ फटने की समस्या के समाधान में  कर सकते हैं! मुख्य रूप से शहद का उपयोग करने से, यह होठो कि त्वचा में नमी को बढ़ाता है ! और एक अच्छे मस्त राइजर से राज्य की तरह से काम करता है सूखे और फटे हुए फोटो पर उसको लगाने से आराम महसूस होता है और शहद में कुछ विशेष प्रकार की anti-bacterial पाए जाते हैं जिससे कि फोटो में इन्फेक्शन होने की समस्या नहीं होती


4.होंठ फटने की समस्या में देसी घी का उपयोग करें

देसी घी का उपयोग आयुर्वेदिक उपचार के अंतर्गत कई प्रकार से लोग करते आए हैं लेकिन देसी घी का उपयोग आप फोटो के लिए भी कर सकते हैं इसके लिए आप अपनी उंगलियों पर देसी घी लगाकर हल्के हल्के हाथों से फोटो पर मसाज करें और इसके अलावा मलाई के साथ आप गुलाब के फूल की पत्तियों को पीसकर फोटो पर लगा सकते हैं इन प्राकृतिक उपचार और तरीकों से होंठ फटने की समस्या का समाधान मैं सहायता मिलेगी

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!