मोटे व्यक्तियों का मोटापा-कैंसर का कारण बन सकता है?

Can Obesity Cause Cancer in People?

Can Obesity Cause Cancer in People

Can Obesity Cause Cancer in People

कुछ अध्ययन ऐसे हुए हैं जिनमें पता चला है !कि मोटापा कैंसर का एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है मोटापे के कारण 15 से 16 प्रकार की कैंसर का खतरा उत्पन्न हो सकता है !शरीर में बढ़ते हुए फैट से कैंसर सेल्स को फैलने में सहायता मिलती है। और यह ज्यादा विकसित होते हैं! प्रमुख रूप से आतं - लिवर और पैंक्रियास पर यह खतरा बढ़ जाता है !नार्वे में हुए एक अध्ययन मैं यह सामने आया है! कि कैंसर के 15 प्रतिशत रोगी मोटापे से ग्रसित थे और उनका शरीर का वजन अधिक था !

* क्या अधिक मात्रा में मीठा खाने से और आर्टिफिशियल स्वीट से खाने से क्या कैंसर का खतरा होता है!

लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति सवाल होते हैं !इनमें से एक सवाल यह भी है कि क्या जब हम अधिक मात्रा में मीठा खाते हैं ,या हम किसी प्रकार के आर्टिफिशल स्वीट को कभी अधिक खाने में उपयोग करते हैं! तो क्या इससे कैंसर का खतरा उत्पन्न हो सकता है!

 इसका जवाब है! -नहीं -क्योंकि अभी तक ऐसा किसी मामले में सामने नहीं आया है !

परंतु जिस प्रकार शरीर के अच्छे सेल्स को काम करने  के लिए ग्लूकोज की आवश्यकता होती है! उसी प्रकार शरीर के नेगेटिव सेल्स को और कैंसर सेल्स को भी ग्लूकोज की आवश्यकता होती है !जो मीठे पदार्थों में अधिक होता है-

आश्चर्यचकित करने वाली ऑपरेशन सर्जरी-सब हैरान रह गए थे. 

* क्या बायोप्सी से कारण क्या कैंसर,शरीर में तेजी से फैलता है सकता है!

लोगों में एक प्रकार की यह भी भ्रांति है! कि बायोप्सी के कारण कैंसर शरीर में अधिक तेजी से फैल जाता है! परंतु यह सिर्फ एक भ्रांति है! जिसमें कोई सत्यता नहीं है! महत्वपूर्ण रूप से बायोप्सी एक प्रकार की जांच है! बायोप्सी के अंतर्गत जो कैंसर रोगी होते हैं! उनके शरीर प्रभावित के अंगों से सैंपल लिए जाते हैं! जिन पर लैबोरेट्रीज में विशेषज्ञों द्वारा गहन जांच की जाती है! इसलिए इससे डरने की आवश्यकता नहीं है

* क्या परिवार के एक सदस्य के बाद दूसरे सदस्य को भी कैंसर होने का खतरा बन सकता है!

हालांकि इस विषय में कोई ठोस प्रमाण नहीं है ,लेकिन कुछ मामलों में इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता इसलिए--
अगर किसी परिवार में कैंसर के मरीज लगातार देखने को मिलते हैं !तो ऐसे परिवारों मैं प्रत्येक व्यक्ति को जिनकी उम्र 30 35 से अधिक हो उन्हें समय-समय पर जांच करवा लेनी चाहिए!


*क्या किसी कैंसर रोगी को छूने से कैंसर फैल सकता है!

कैंसर फैलने के आसार ,सिर्फ अंग प्रत्यारोपण के मामलों में ही हो सकते हैं !,परंतु आज तक के इतिहास में अब तक यही पाया गया है! कि कैंसर संक्रामक रोग नहीं है ,अगर  कोई कैंसर रोगी किसी से हाथ मिलाता है- किसी को गले लगाता है -किसी को छूता है तो इससे कैंसर नहीं फैलता है !इसलिए यह एक बिल्कुल निराधार धारणा है !कैंसर रोगी को सहायता की आवश्यकता होती है -इसलिए मन में ऐसी कोई गलतफहमी ना रखें!
लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा
*क्या किसी को एक बार कैंसर ठीक होने के पश्चात दोबारा भी कैंसर हो सकता है !

जी हां बहुत मामलों में ऐसा देखने को मिला है !जब कैंसर का इलाज पूरी तरीके से नहीं हो पाता, तो कैंसर की बीमारी दोबारा भी हो सकती है! इसलिए बहुत से विशेषज्ञ और डॉक्टर मानते हैं ,कि कैंसर के इलाज से ज्यादा इससे बचाव महत्वपूर्ण है !कुछ मामलों में ऐसा देखने को मिला है !कि देरी से इलाज होने पर भी कैंसर दोबारा हो सकता है !इसलिए समय-समय पर स्क्रीनिंग करवानी चाहिए !

* क्या केमिकल के कारखाने में काम करने वालों को क्या कैंसर का खतरा हो सकता है !-

8 most Reason -ऐसे कारण व वस्तुऐ जिनसे कैंसर हो सकता है !

केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए इसके लिए उन्हें मास्क का उपयोग करना चाहिए साथ ही आवश्यक सुरक्षा साधनों का भी उपयोग करना चाहिए केमिकल कारखानों के
कुछ मामलों में देखा गया है कि एस्बेटांस आर्सेनिक और सिलिका के रिएक्शन से कैंसर का खतरा हो सकता है जो ऐसे स्थान पर काम करते हैं समय-समय पर उनकी जांच करवानी चाहिए ।

*क्या परफ्यूम लगाने से कैंसर का खतरा हो सकता है!

इस विषय में अभी कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है!
परफ्यूम जिसमे अधिक मात्रा में केमिकल ही होता है! जो शरीर की स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है! एक अध्ययन के अनुसार परफ्यूम के मुख्य तत्व एलमुनियम कंपाउंड्स और पैराबेन  हैं ,जो कि स्किन के माध्यम से शरीर में पहुंच सकते हैं! जिससे कि शारीरिक परेशानी हो सकती है!

5 best easy health tips अपने स्वास्थ्य में सुधार के उपाय

*क्या रात्रि में ड्यूटी करने से कैंसर का खतरा हो सकता है

रात्रि के समय काम करने से कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं होती है !लेकिन आपको यह भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए !कि पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं दी जाए तो शरीर में स्ट्रेस में अधिकता आती है! और स्ट्रेस कैंसर का एक कारण होता है ,इसलिए नाइट ड्यूटी करना कैंसर का कारण नहीं हो सकता, बल्कि स्ट्रेस जरूर कैंसर का कारण हो सकता है ! इसलिए अगर आप रात को ड्यूटी करते हैं तो दिन में पर्याप्त मात्रा में नींद लीजिए और चिंता मुक्त जीवन जिए!

5 जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें ,जब आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो-

*क्या पीरियड की अनियमितता के कारण कैंसर का खतरा हो सकता है!

पीरियड में फीमेल को अनियमितता होने के कारण कैंसर हो ,ऐसा किसी अध्ययन में अब तक नहीं पाया, गया है, लेकिन पीरियड में अनियमितता होने से अधिक रक्तस्त्राव होने से शरीर में खून की कमी हो सकती है! जो काफी खतरनाक है विगत किसी फीमेल को ब्लीडिंग के कारण प्रतिदिन 4 से 5 सेनेटरी पैड बदलने पड़ते हैं तो किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए!

ई सिगरेट क्या होता है! ई सिगरेट उपयोग कैसे करते हैं! ई सिगरेट के नुकसान के बारे में जानकारी-

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!