दरोगा गया था-महिला कॉन्स्टेबल से प्यार का इजहार करने ,जाने-क्या किया घर वालों ने ,उसके साथ !
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
तरनतारन कि इस घटना में पुलिस चौकी नौशहरा पन्नूआं के इंचार्ज के सिर पर मोहब्बत का भूत इस कदर हावी हुआ ! कि उसने आधी रात को महिला कांस्टेबल के घर में जमकर प्यार का इजहार किया। उसने कहा-तुझे प्यार करता हूं और तेरे साथ शादी भी करूंगा। यह सुनते उस महिला कांस्टेबल के परिवार के लोगों ने एएसआइ की खूब तसल्ली से पिटाई कर दी!
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
विधानसभा हलका खेमकरण के गांव माड़ी नौ आबादी में रहने वाला,यह एएसआइ पहले भी दो बार इससे पहले भी पुलिस चौकी नौशहरा पन्नूआं का इंचार्ज रह चुका है। सोमवार को तीसरी बार इंचार्ज का पदभार संभालने के बाद, वह खुद की कार में पास के गांव की महिला कांस्टेबल के घर घुस गया! वहां पर महिला कांस्टेबल के अलावा उसके परिवार के सदस्य मौजूद थे। चौकी इंचार्ज एएसआइ हरपाल सिंह ने महिला कांस्टेबल को कंधे पर लगा अपना स्टार दिखाते, बोला कि यह तुम्हारी तकदीर बनने वाली है।
मरते वक्त भाभी ने कहा- तुम्हारी भाई के साथ धोखा करके हमने अच्छा नहीं किया!
मैं तुमसे प्यार करता हूं ,और तुम्हारे साथ शादी भी करूंगा। अगर मेरे से तुमने शादी न की तो तुम्हारा कहीं और घर बसने नहीं दूंगा। उसे जब उस समय महिला कांस्टेबल के पिता ने समझाना चाहा, तो वह बदतमीजी करने लगा गाली-गलौच पर उतर आया। इसके बाद कॉन्स्टेबल महिला के परिवार के सदस्यों ने उसकी खूब जमकर कुटाई कर दी! सब डिवीजन के बहुत से महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे,
Comments
Post a Comment