झिंफर hindi ke jokes

झिंफर hindi ke jokes
झिंफर hindi ke jokes 

हवाई जहाज के अंदर सफाई कर्मी क्लीनिंग का काम कर रहा था ,😢😢😢😢उस जहाज में उसके अतिरिक्त और कोई नहीं था इस मौके को देखकर उसकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई ! 😇😇

* उस ने जहाज को उड़ाने वाले हिस्से में एक पुस्तक को देखा ,जिसका टाइटल था - केवल एक दिन के अंदर हवाई जहाज उड़ाना सीखे !🤔🤔उसका अपने बचपन से ही सपना था! और एक बहुत गहरी इच्छा थी !जो आज वह पूरी कर सकता है! 👮👮👮उसने सोचा- और पुस्तक पढ़ना शुरू किया!🙇🙇
- पहला इंस्ट्रक्शन जहाज के इंजन को स्टार्ट करने के लिए लाल कलर का स्विच दबाएं !🛑
अपने निर्देश के अनुसार कार्य किया ,और विमान का इंजन शुरू हो गया ,आज बहुत ही ज्यादा हर्षित था!☺️

क्यों अपनी स्कूल की टीचर से शादी रचाई- दसवीं मे पढ़ने वाले लड़के ने।

 उसने दूसरा निर्देश पढा, विमान को चलाने हेतु नीले रंग का बटन दबाएं ! ▶️⏩,
फिर उसने निर्देश का पालन किया, हवाई जहाज नहीं धीरे धीरे आगे चलना शुरू किया, अब उसकी एक्साइटमेंट और बदी बढ़ती जा रही थी! क्योंकि वह जल्दी से जल्दी विमान को उड़ाना चाहता था !तीसरा पेज खोला, जिस पर लिखा था, इस विमान को हवा में उड़ाने के लिए हरे रंग के बटन को दबाइए ♻️
उसने फिर से पुस्तक इंस्ट्रक्शन का पालन किया !और देखते ही देखते हैं -विमान हवा में उड़ने लगा, ✈️✈️आज बहुत वह हर्षित पर उत्साहित था! 🛫उसने बहुत देर तक हवा में विमान को उड़ाया !आज बहुत ही खुश था !🛩️विमान को इतनी देर उड़ते होने के बाद ,वह विमान को नीचे उतारना चाहता था ! इसके लिए उसने पुस्तक के आगे पन्ना को पढ़ना शुरू किया!
विमान को उतारने के लिए उसने 4 पेज पढ़ना शुरू किया, चौथे  पृष्ठ पर लिखा था!🤗🤗
 आप हवाई जहाज उड़ाने में एक्सपर्ट हो चुके हैं! इस स्थिति में अगर आप जानना चाहते हैं! कि किसी उड़ते हुए , हवाई जहाज को कैसे उतारा जाए ! तो मेरा आपसे निवेदन है ! कि आप अच्छी पुस्तक की दुकान पर जाएं और इस पुस्तक का दूसरा भाग खरीदें, जिसमें यह बताया है ! कि उड़ते हुए विमान को कैसे नीचे उतारा जाए!🛬🛬🛬
 -बेचारा वह कर्मचारी दिल के दौरे से ही मर गया-
😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞
हिंदी चुटकुले से यह शिक्षा मिलती है! कि जिसका जो काम है !उसे वही करना चाहिए, फ्री में कोई पंगा नहीं लेना चाहिए!🤔🤔🤔🤔

हमेशा शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए-जान लीजिए इस बारे

👍👍👍👍

डॉक्टर ने अपने घर पर बोर्ड लगा रखा था जिस पर ये निर्देश लिखे थे!
1. जो लोग कम फीस देंगे, उन्हें पर्ची नहीं दी जाएगी! सिर्फ मौखिक एडवाइज मिलेगी!🤔🤔🤔
2. बीमार व्यक्ति अपने पर्चे की रक्षा खुद करें ,पर्चा खो जाने पर दोबारा फीस लगेगी!🤔🤔🤔
3. जिसका पर्चा तेल से भीगा हुआ हो, वह अपने साथ जेल पेन जरूर लेकर आए !🤓🤓🤓
4. पर्चे की तारीख बदलने rewrite करने पर डबल फीस ली जाएगी!😂
5. जांच की रिपोर्ट सामान्य आ जाने पर डॉक्टर की जिम्मेदारी नहीं होगी!🤗🤗
6. आपके बच्चे के पापा से बात करने के लिए मोबाइल ना पकड़ाए!🤓
7. हाथ के द्वारा बच्चे के कद को बता कर दवा, लिखवाने का प्रयास ना करें!😲
8. पुरुष रोगी अपनी पैंट को और महिला रोगी अपने साड़ी के पल्लू को खुद ही संभाल ले , इस इंतजार में ना रहे कि डॉक्टर सही कर देगा!😕😕😕
9. चित वह पट लेटने का प्रयास घर पर ही कर कर आएं!😣😣
10. मुख्य रोगी का चेकअप कराने के बाद ,रोगी के साथी फ्री में वजन और बीपी नाप करने हेतु परेशान ना करें !🤤🤤
11. बेहोशी और इमरजेंसी होने का नाटक करके नंबर से पहले दिखाने की कोशिश ना करें!😣😣
12. बाहर बैठे कंपाउंडर की शिकायत डॉक्टर से ना करो- क्योंकि वह खुद बहुत पढ़ा लिखा डॉक्टर है!😱😱
ससुर ने अपने बेटे कि पत्नी कै साथ विवाह कर लिया जानकर चौंक जायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!