Selfie Museum Dubai-सेल्फी का स्वर्ग कहा जाता है! दुबई का सेल्फी म्यूजियम!
selfie museum dubai info in Hindi- दुबई का सेल्फी म्यूजियम!
अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन है ! और दुबई की यात्रा कर रहे हैं !तो आपको एक बार सेल्फी म्यूजियम जरूर जाना चाहिए ,जो आपके सेल्फी लेने के अनुभव को बेहद ही यादगार बना देगा !
क्यों अपनी स्कूल की टीचर से शादी रचाई- दसवीं मे पढ़ने वाले लड़के ने।
पारंपरिक म्यूजियम में अक्सर ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रह रखा जाता है ! और लोग ऐसे स्थान पर ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं को देखने के लिए जाते हैं! परंतु सेल्फी म्यूजियम अपने आप में अनोखा है!
इस म्यूजिक मैं आपको कला के अनोखे नमूने देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आप अचंभित रह जाएंगे ,सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए यह स्वर्ग के समान है!
इस जगह फोटो फ्रेंडली सोशल स्पेस को आर्ट के माध्यम से प्रमोट किया जाता है !
हमेशा शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए-जान लीजिए इस बारे में!
यहां पर अनोखे प्रकार के रंग शेड्स और बैकग्राउंड तस्वीरों और डिजाइन का प्रयोग किया गया है! यहां पर खींची गई आपकी सेल्फी आपके जीवन भर के लिए यादगार बन जाएगी!आज के समय में सेल्फी प्रेमियों के लिए यह एक अनोखा प्रयोग है जो बहुत शानदार है
और तो और जो लोग अपनी खुद की तस्वीरें खींचना पसंद नहीं करते ! उनको भी यह जगह बहुत पसंद आएगी ,क्योंकि उन्हें यहां पर फोटो आर्ट का अनुठा नमूना देखने को मिलेगा !
यहां के बैकग्राउंड डिजाइंस में और चित्रों में आधुनिक तकनीक का अनोखा इस्तेमाल किया गया है ! चित्र सभी को पसंद आने वाले हैं!
इस स्थान के बैकग्राउंड चित्रों की विविधता आपकी तस्वीर को यूनिक बना देती है!
यहां पर आपको दुनिया भर से आए हुए ,सेल्फी के बहुत सारे दीवाने मिल जाएंगे !जिनके साथ अपने अनुभव आप साझा कर सकते हैं!
छोटे कद की लड़की से शादी करने के क्या ये बेनिफिट जानते हैं.आप।
आपको अपनी अच्छी फोटो खींचना नहीं आता, और आपको किसी प्रकार से फोटोग्राफी का अनुभव नहीं है! तो यहां पर आप फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर भी हायर कर सकते हैं !यहां पर फोटोग्राफर हायर करने के लिए आपको एडवांस बुकिंग करवानी पड़ती है !
तो अनोखे अनुभव के लिए इस जगह पर जो आपकी यात्रा करें !
Comments
Post a Comment