10 Paise Coin 1966 Design Details and Price रुपए का दसवां भाग

10 Paise Coin 1966 

10 Paise Coin 1966 Design Details and Price

10 Paise का ये Coin वर्ष 1966 मे Release किया गया था, यह एक Standard circulation Coin था. इसको बनाने के लिए Copper-nickel के Metal का इस्तेमाल किया गया है! इसके Diameter ka Size 23M.M. होता हे ! इसका Weight- 5 GRAM होता हैं- इसका आकार Scalloped होता हें.यानी 8 उभरे हुवे गोल किनारे वाला. इसकी  Edge-Smooth  होती हे.व इन्हें मुख्य रूप से हैदराबाद मिंट कोलकाता मिंट मुम्बई मिंट मनाया गया था

5 Rupees allahabad High court Coin-2016-150TH ANNIVERSARY OF ALLAHABAD HIGH COURT sikke ki jankari

10 Paise 1966 Coin Design and Details

इसकी एक तरफ की Side पर Center मे अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई हैं. और इसके एक तरफ  किनारे पर हिंदी में भारत और दूसरी तरफ English मे INDIA  लिखा हुआ हैं. Sikke- को पलटने पर इसके दूसरी तरफ Center मे 10 का अंक बना  है. इसके नीचे हिंदी में 10 पैसे लिखा है. व इसके नीचे वर्ष 1966 अंकित किया गया है. Coin के ऊपरी तरफ हिंदी भाषा रुपए का दसवां भाग लिखा है!

10 Paise 1966 Coin Value And Coins Price

इन Sikko का आम लेनदेन में चलन काफी पहले बंद हो चुका है .और यह सिक्के बहुत पुरानी होने के कारण रियर कैटेगरी में आते हैं.परंतु ऐसे सिक्के Coins-collector के पास काफी Quantity में संग्रहित है! इसलिए इनकी Price ज्यादा नहीं हैं. सामान्य तौर पर ऐसे Sikko की Price 2 से5 रूपये तक की हो सकती हैं। Extra Fine Conditions Or UNC Coins की यह Price 50 से 100 रूपये तक भी हो सकती है. पुराने सिक्कों के विषय में कीमत निश्चित नहीं होती हें. और यह कम ज्यादा हो सकती हे.

One Rupee Coin Rajiv Gandhi 1991-Old Coin Price analysis.

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!