1/4 RUPEE Coin government of india1954 Chaar Aana Coins Price jankari

1/4 RUPEE Coin government of india 

1/4 RUPEE Coin government of india 1954 Chaar Aana Coins Price jankari

ये Coin 1950 मे जारी किये गये थे। और देश कि आजादी कै पश्चात स्वतंत्र भारत के सबसे पहले बनाए जाने वाले Sikko मै से थे. इस Coins को बनाने कै लिए Nickel कै Metal का use होता था! इस चार आने कै Sikke का weight- 2.73 ग्राम होता था। इसका diameter 19 M.M. ke APPROX होता हैं। ईसकी Thickness 1.53 लगभग होती हे। आकार मे यह राउंड शेप(गोलाकार) का सिक्का हैं।

5 रूपये का सिक्का बेगम अख्तर के चित्र वाला-इस सिक्के की जानकारी

1/4 RUPEE Coin 1954 Coins Design information 

1/4 RUPEE Coin government of india 1954 Chaar Aana Coins Price jankari

इस Coin कि एक तरफ की Side पर Center में 1/4 अंको मै लिखा गया हैं. इसके नीचे English मै RUPEE लिखा गया हैं .और इसके नीचे वर्ष 1954 अंकित किया गया हे. किनारों कि तरफ दोनों और गेहूं की बालियां बनी हुई है. Sikke- कै ऊपरी तरफ कै किनारों पर चार आना हिंदी मे लिखा हुआ है. इस सिक्के को पलटने पर दूसरी ओर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई हे. जिसके नीचे स्टार का मार्क बना हुआ हें. किनारों पर गोलाई मे GOVERNMENT OF INDIA-- English में लिखा हैं.

1/4 RUPEE Coin 1954 Price Details- and Value analysis (चार आना Sikke ke kimat)

5-रुपये का सिक्का मोतीलाल नेहरू की 150वीं जयंती वाला -के बारे में जानकारी

वर्ष 1954 के APPROX जारी किए गए, ये sikke Rare Category मे आते हैं.जिन्हें अब आमतौर पर  सिर्फ Coins collector के पास और संग्रहालय में देखा जाता है। ऐसे char aana के sikke- very Fine Conditions कै हो तो लगभग 20 से 30 रूपये तक की kimat मे बिक सकते हैं, और अगर इनमें UNC- Conditions का कोई Sikka हो तो वह 50 रुपए तक मैं बिक सकता है. कुछ मामलों में यह सुनने को आया है. कि ऐसे सिक्के 200 से ₹300 रूपये तक की Price में भी sell किये जा सकते हैं. लेकिन यह स्पष्ट कर दें. की बताई गई Price का कोई प्रमाणिक आधार नहीं है. Antique currancy Coins की Price खरीदने वाले ग्राहक कि आवश्यकता पर depand करती है. यह कुछ मामलों में अधिक भी हो सकती है और कम भी.

50 पैसे का सिक्का मत्स्य उद्योग के आकृति /चित्र वाले

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!