2-रूपये का सिक्का रेलवे के प्रतीक चिन्ह भोलू द गार्ड के चित्र वाला 2003 में जारी
2 -Rupees coin 150 glorious years of railway Bholu The Guard coins Value for buyer
![]() |
railway Bholu The Guard coins |
यहएक circulating commemorative सिक्का ह,
यह 2 रुपये ka सिक्का भारतीय रेल ke 150 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2003 मे जारी किया गया था।
इस कोईन ko बनाने ke लिए कॉपर निकल के धातु का उपयोग हुआ हे ! इस का वजन 6.05 ग्राम हे,इसका diameter 26.5-M.M.होता हे। इस sikke की Thickness 1.46 मिलीमीटर हे ! इस सिक्के का आकार- hendecagonal-यानी 11 किनारे वाला hai,
1रूपये के नोट के बारे में जानकारी
2003-Railways सिक्के की बनावट ke बारे में बात करें तो-
![]() |
railway Bholu The Guard coins |
इस सिक्के ke एक तरफ ki side बीच में Bholu Gourd गार्ड जो कि indian railway का एक प्रतीक चिन्ह ह ! उसकी portrait बनाई गई हे। जिसके नीचे Bholu The Guard इंग्लिश मे लिखा हुआ ह। इसके नीचे वर्ष 2003 अंकित है। इस सिक्के ke एक तरफ के किनारे पर हिंदी मे150 गौरवपूर्ण वर्ष रेलवे लिखा हुआ है, और दूसरी और के किनारे पर 150 glorious years of railways अंग्रेजी language मे लिखा हुआ ह! इस सिक्के को पलटने पर दूसरी और बीच में अशोक स्तंभ का चित्र अंकित ह जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ ह जिसके नीचे 2 का अंक है इसके एक तरफ के किनारे पर English में RUPEES INDIA लिखा हुआ है ! और दूसरी ओर की किनारे पर भारत रुपए लिखा हुआ hai,
25-Paise coin 1995 rhino/genda wala sikka Value jankari
150 गौरव पूर्ण वर्ष रेलवे 2003 सिक्के ke बारे मे व उसकी कीमत ke बारे में जानकारी।railway coin price
ये सिक्का देश ki महत्वपूर्ण मुंबई मिंट मे बनाया गया। इसके सिक्के ki सामान्य coins की कीमत 10 से 20 रूपये तक हो सकती है।लेकिन इन coins मे से जो Coins Noida मिंट मे बनाए गए ,वह कोयन अच्छी यू.एन.सी. Conditions मे हो तो ! उसके 120 से 150 Rupees तक मिल सकते है ! और कुछ सिक्के 200 से 300 तक की कीमत में बिक सकते हैं! इससे ज्यादा इन coins की price नहीं है, याद रखिए जब कभी कोई सिक्का expansive और बहुत High price में बिकता ह ! तो उसमें कुछ very स्पेशल बात होती है! उसकी Dimand होती hai! और खरीदने वाला buyer उसके ज्यादा पैसे देता है तो सबसे important यह ह! की Coins की Price Buyer पर depand करती ह।
Comments
Post a Comment