2रूपये का सिक्का दिल्ली 2010 कॉमनवेल्थ गेम वाला -जानकारी
2010 Commonwealth Game 2 rupees old coin value and price jankari
50 पैसे का सिक्का जवाहरलाल नेहरू के फोटो वाला के बारे में जानकारी
इस coin में एक तरफ की साइड में बीच में कॉमन वेल्थ गेम के चक्र का निशान वाला लोग़ो बना हुआ है। जिसके निचे इंग्लिश में दिल्ली 2010 अंकित है! इसके नीचे 3-14 अक्टूबर 2010 की तारीख लिखी है !और इसके नीचे इस कॉइन को बनाने वाले मिंट का निशान बना हुआ है !और इस सिक्के के किनारों पर एक तरफ हिंदी में 19 वा राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली 2010 लिखा हुआ है !और दूसरी तरफ इंग्लिश में कॉमनवेल्थ गेम 2010 दिल्ली लिखा हुआ!इसकी दूसरी तरफ बीच में अशोक स्तंभ का चित्र बना हुआ है!जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है! और इसके बराबर में 2 का अंक बना हुआ है !इसके जस्ट नीचे हिंदी में रुपए और इंग्लिश में Rupees लिखा गया है ! इस साइड में ऊपर की तरफ हिंदी में भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा हुआ है।
₹2रूपये के 2010 के कॉमनवेल्थ गेम- राष्ट्रमंडल खेलों वाले सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी
यह sikke रेयर नहीं होते हैं ! क्योंकि आम लेन-देन में यह हमें देखने को मिल जाते हैं! परंतु किसी के पास येcoin नहीं हो तो , या किसी को सिक्के की जरूरत हो तो इस सिक्के अच्छी ग्रेडिंग और कंडीशन वाले हो तो coin कलेक्टर सिक्के को 50 से 100 रुपय तक की कीमत में खरीद सकता है!
Comments
Post a Comment