2रूपये का सिक्का दिल्ली 2010 कॉमनवेल्थ गेम वाला -जानकारी

2010 Commonwealth Game 2 rupees old coin value and price  jankari 


2010 Commonwealth Game 2 rupees old coin value and price  jankari


यह एक stainless-steel की धातु से बना हुआ सिक्का है ,जिसे भारत के प्रमुख 10 सालों में से हैदराबाद मिंट ,नोएडा मिंट कोलकाता मिंट में मुख्य रूप से बनाया गया । इस sikke का वजन 5. 6 ग्राम के लगभग होता है।इस sikke का डायमीटर/व्यास 26.5  एम.एम.के लगभग होता है! इस coin की थिकनेस 1.4 4mm है !यह सिक्का वर्ष 2010 में भारत में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के समय, कॉमन वेल्थ गेम दिल्ली के थीम पर 2010 में बनाया गया।

50 पैसे का सिक्का जवाहरलाल नेहरू के फोटो वाला के बारे में जानकारी

इस coin में एक तरफ की साइड में बीच में कॉमन वेल्थ गेम के चक्र का निशान वाला लोग़ो  बना हुआ है। जिसके निचे इंग्लिश में दिल्ली 2010 अंकित है! इसके नीचे 3-14 अक्टूबर 2010 की तारीख लिखी है !और इसके नीचे इस कॉइन को बनाने वाले मिंट का निशान बना हुआ है !और इस सिक्के के किनारों पर एक तरफ हिंदी में 19 वा राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली 2010 लिखा हुआ है !और दूसरी तरफ इंग्लिश में कॉमनवेल्थ गेम 2010 दिल्ली लिखा हुआ!

इसकी दूसरी तरफ बीच में अशोक स्तंभ का चित्र बना हुआ है!जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है! और इसके बराबर में 2 का अंक बना हुआ है !इसके जस्ट नीचे हिंदी में रुपए और इंग्लिश में Rupees लिखा गया है ! इस साइड में ऊपर की तरफ हिंदी में  भारत और इंग्लिश में इंडिया लिखा हुआ है।
2010 Commonwealth Game 2 rupees old coin value and price  jankari

₹2रूपये के 2010 के कॉमनवेल्थ गेम- राष्ट्रमंडल खेलों वाले सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी


यह sikke  रेयर नहीं होते हैं ! क्योंकि आम लेन-देन में यह हमें देखने को  मिल जाते हैं! परंतु किसी के पास येcoin नहीं हो तो , या किसी को सिक्के की जरूरत हो तो इस सिक्के अच्छी ग्रेडिंग और कंडीशन वाले हो तो coin कलेक्टर सिक्के को  50 से 100 रुपय तक की कीमत में खरीद सकता है!

2-रूपये का सिक्का रेलवे के प्रतीक चिन्ह भोलू द गार्ड के चित्र वाला 2003 में जारी


Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!