20-पैसे का सिक्का महात्मा गांधी जी के photo वाला

20-paise Mahatma gandhi photos old coin/value price jankari 

20-paise Mahatma gandhi photos old coin/value price jaankari

इस20 पैसे के सिक्के को सबसे पहले 1969 में जारी किया गया था! इस sikke को बनाने के लिए इसको बनाने के लिए पीतल के धातु का उपयोग किया गया है इसका वजन 4.5 ग्राम के लगभग होता है, इसcoin का व्यास/डायमीटर 22M.M.के लगभग होता है, इसका शेप round होता है, इसके को मुंबई मिंट, हैदराबाद मिंट और कोलकाता मिंट में बनाया गया ,

10-रूपये का सिक्का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आकृति चित्र वाला जानकारी

एक रोचक तथ्य महात्मा गांधी के सिक्के के बारे ये भी है ! कि महात्मा गांधी का चित्र नोटों में तो सब पर है परंतु सिक्कों में कुछ पर ही उनका चित्र है ,
20-paise Mahatma gandhi photos old coin/value price jankari

20paisa coins valuable Details 

2-रुपये का सिक्का अरविंद जी के चित्र और आकृति वाला-1998 -बना हुआ सिक्का जानकारी!

 सिक्के में एक ओर बीच में गांधीजी का photo बना हुआ है ,और उसके नीचे 1869 से 1948 लिखा है .इसके इस side के किनारे पर हिंदी में महात्मा गांधी लिखा है .और दूसरी तरफ इंग्लिश में Mahatma Gandhi लिखा ह, इसके ठीक ऊपरी हिस्से में एक Star का mark भी बना है इस सिक्के को पलटने पर दूसरी ओर coin के बिल्कुल बीच में अशोक स्तंभ बना हुआ है ,और इसके नीचे अंकों में -20-का अंक बना है इसकी एक side की साइड में देवनागरी हिंदी में भारत पैसे लिखा गया है और दूसरी साइड के किनारे पर में अंग्रेजी me- india paise  लिखा हुआ है!

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के चित्र वाला ₹5.रुपये का पुराना सिक्का- कॉइन कलेक्शन के लिए 

20paise के इस coin की कीमत price-value की जानकारी information

इस प्रकार के coin बहुत से कॉइन collection करने वालों के पास मिल जाते हैं ।और थोड़ी से प्रयास में आप भी ऐसे सिक्के प्राप्त कर सकते हैं ,coin की Value और price की बात करें तो ,

इसको 4 से ₹10 तक की कीमत में बेच सकते हैं ,लेकिन अगर sikke की अच्छी Conditions और अच्छी ग्रेडिंग हो तो. उसकी कीमत ज्यादा भी मिल सकती है, इन coins को कोलकाता मिंट  हैदराबाद मिंट और मुंबई मिंट में बनाया गया था !

इनमें से हैदराबाद मिंट और मुंबई मिंट  की कीमत सामान्य है । परंतु कोलकाता  मिंट के coin की Value कुछ अधिक है ।लेकिन अगर गलत information आपको कहीं से मिली है। कि इसके 20000से 50,000 रुपए तक मिल सकते हैं। तो यह बिल्कुल असत्य है ! आपको ऐसी अफवाह पर यकीन नहीं करना चाहिए!

5 रूपये का सिक्का बेगम अख्तर के चित्र वाला-इस सिक्के की जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!