5-(पांच) पैसे का सिक्का सबके लिए अनाज और काम वाला 1976-का- जानकारी

5 paise old coin 1976 food and work for all jaankari 

 5 पैसे के sikke की कीमत और Value के बारे में- कितने में बेचा जा सकता है! जानकारी-5 PAISE SELLING PRICE VALUE

 यहसिक्का1976 मैं बनाया गया है! ये उस समय भारत की टकसाल -मुंबई मिंट, हैदराबाद मिंट ,कोलकाता मिंट में बनाया गया! इस सिक्के को बनाए जाने के लिए aluminum धातु का use किया गया है !

2-नए पैसे का सिक्का1959 वाला-इसकी बनावट,व जानकारी- ।।2-naye paise

इस sikke का आकार चोकोर और round किनारे वाला है! सिक्के का वजन 1.5 ग्राम के लगभग है! इसके किनारों के अनुसार इसका size -- 22 M.M.--19 M.M. के लगभग है !

इस के एक तरफ बीच में किसान के साथ ट्रैक्टर का चित्र बना है! इसके साथ एक पावर ट्रांसमीटर टावर भी बना हुआ है!और इसके ठीक नीचे 1976 अंकित है ! और इसके दोनों तरफ साइड में गेहूं की मुड़ी हुई बालिया बनी हुई है! इसके एक तरफ के साइड में हिंदी में सब के लिए अनाज और काम लिखा गया है!

5-रूपये का सिक्के सी. सुब्रमणियम के चित्र/आकृति वाले की जानकारी-

 और दूसरी तरफ की साइड में English में food and work for all  लिखा गया है! इसको उलट ने पर दूसरी और इस सिक्के के बीच में ऊपर की और अशोक स्तंभ का photos बना है !और इसके नीचे 5 का अंक बना है! और इस सिक्के के एक तरफ की side में हिंदी में भारत और पैसे लिखा गया है !दूसरी और के किनारे पर इंग्लिश में india paise लिखा है !
5 paise-coin-1976-food and work for all

Best ONE RUPEE INDIAN COIN 1988 Rainfed Farming Price Value

5 पैसे के sikke की कीमत और Value के बारे में- कितने में बेचा जा सकता है! जानकारी-5 PAISE SELLING PRICE VALUE 


यह sikka आजकल दुर्लभता से देखने को मिलता है! यानी यह रेयर तो है मगर ज्यादा valuable नही है !
इसे कोई अगर coin कलेक्शन में शामिल करना चाहे, तो इसके लिए वह आसानी से 20 से 50 रूपये में ये buy कर सकता है ! लेकिन अगर ऐसे sikko की अच्छी Conditions व ग्रेडिंग वाले हो तो इनकी और ज्यादा  good कीमत मिल सकती है !

5-Rupee 2010 Coin with Logo of Comptroller and Auditor General

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!