5-RUPEES का सिक्का रविंद्र नाथ टैगोर 2011के चित्र/PHOTO वाले- SIKKE

5-Rupee India coin Rabindranath Tagore 2011-information-and-coins-sell-Price 

5-Rupee india coin Rabindranath Tagore 2011-information-and-coins-sell-Price

5-Rupee India coin Rabindranath Tagore



यह 5-रुपए का सिक्का रविंद्र नाथ टैगोर जी की 150वीं जयंती ke उपलक्ष में , indian government द्वारा जारी किया गया था! जब वर्ष1861 से 2011 को टैगोर जी ke 150 जन्मदिवस पूरे हो गये तो, तब उनको ट्रिब्यूट/सम्मान देने हेतु इस सिक्के ko जारी किया गया था!

इस सिक्के की एक तरफ बीच में रविंद्र नाथ टैगोर जी ka चित्र है !जिसके नीचे वर्ष 1861से 2011अंकित है! इस sikke के एक तरफ  किनारे पर हिंदी में 150 वी जयंती रविंद्र नाथ टैगोर लिखा हुआ है ।

50 पैसे का सिक्का मत्स्य उद्योग के आकृति /चित्र वाले

दूसरी साइड मे अंग्रेजी में 150 Birth anniversary Ravindra Nath Tagore अंकित hai, इसको पलटने पर दूसरी ओर सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ का चित्र बना ह! जिसके नीचे 5 ka अंक अंकित है, sikke के तरफ  किनारे पर हिंदी में भारत और रुपए लिखा ह। और दूसरी side मे Rupees india लिखा है
5-Rupee india coin Rabindranath Tagore-pofnews.com

इस को बनाने ke लिए निकल ब्रास की metal का use किया गया । इस sikke का गोलाई का डायमीटर 23 m.m. ke लगभग ह !इस.Coin का भार/वजन 6 ग्राम है!और इस sikke की  थिकनेस 19 एम.एम के लगभग होती है!

2011 वर्ष में ही इस sikke के साथ एक और 150रूपय के मूल्य का सिक्का जारी किया गया था।

उस को बनाने मे 50% चांदी का इस्तमाल किया गया,यह non सर्कुलेटिंग coin था, जिसका वजन 35 ग्राम था ! एक अनुमान ke अनुसार इसका निर्माण भारत ke कोलकाता mint में सन् 2014 तक हुआ था!

वर्ष 2011 में बांग्लादेश की government ने भी रविंद्र नाथ जी ko सम्मान देते हुए ,10 टका kaकोईन जारी किया ! जिसका weight- 20 ग्राम था !जिसको बनाने मे एक हिस्सा silver का हुवा ह।

2-रूपये का सिक्का डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र वाला।सिक्के बेचने कि किमत के बारे मे जानकारी।

 5-Rupee Indian Rabindranath Tagore coin 2011-sell-Price - 


कई लोगों ने पूछा comment में ke रविंद्र नाथ टैगोर के 5 rupees के सिक्के कैसे बेचे कहां बिकते हैं!और क्या कीमत है, इस सिक्के की।

हमारे यहां ऐसा सिक्का आपको रोजमर्रा ke नगदी लेन देन मे कभी ना कभी  देखने  को मिल जाता हे।collation कन्डीशन top grading की हो तो,5-रूपयके सिक्के जो सरकुलेशन मे है,
उनकी 100 से  150 रूपये तक के Price में
sell हो सकते hai !

Coin sell price और सिक्के किस किमत मे बेचे -
1.तो इसके लिये आप  अपने sikke को online वेब Sites पर selling हेतु जानकारी upload कर सकते हैं।
2.old coin Exhibition मे जाये, और वहां coins
 बेचने के लिये part ले ।
3. किसी अच्छे कोईन collector से contact करें, और उसे अपने collection के बारे में information दें, और उससे खरीदने ke लिए पूछे!

5-रूपये 2005 के सिक्के दांडी यात्रा के चित्र वाले के विषय में रोचक जानकारी


Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!