50 पैसे का सिक्का महात्मा गांधी के photo/चित्र वाला कि जानकारी
50-paise coin Mahatma Gandhi 1948-selling jankari price Online
यह सिक्का वर्ष 1969 में जारी हुआ था ! जो कि महात्मा गांधी की 100वीं जयंती थी ।इसे को बनाने के लिए निकल धातु का इस्तेमाल किया गया hai।
इस सिक्के का वजन 5 ग्राम around होता ह! इस sikke का डायमीटर/व्यास 24 एम एम होता ह, इसकी थीकनेस का साईज 1.4 एम एम होता है!और shap में यह sikka गोलाकार होता hai!
Mahatma Gandhi old coin-50paise-Details
5 रूपये का सिक्का बेगम अख्तर के चित्र वाला-इस सिक्के की जानकारी
इस 50 पैसे ke सिक्के ke एक side मध्य में महात्मा गांधी का photo बना हुआ ह ! इसके ठीक नीचे 1864- 1948 का अंको लिखा हुआ ह !और एक side के किनारे पर हिंदी ke देवनागरी में महात्मा गांधी लिखा हुआ hai ! और दूसरी तरफ ke किनारे पर English language में Mahatma Gandhi लिखा हुआ hai !इस coin को उलट ने पर दूसरी side इसके center में अशोक स्तंभ का चित्र अंकित किया ह, और इसके नीचे 50 का अंक अंकित hai.इसी के एक किनारे की ओर हिंदी भाषा के अन्दर भारत पैसे लिखा गया hai, ओर दूसरे side के किनारे पर english भाषा में India paise लिखा गया है,
10-रूपये का सिक्का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आकृति चित्र वाला जानकारी
50 पैसे के sikke के kimat सिक्के की Value और price के बारे मे jaankari
इंटरनेट पर आपने भी कई जगह पर देखा होगा. कि ऐसे कई सिक्कों की कीमत पचास हजार से सत्तर हजार रुपए तक भी बताते hai. जो कि सत्य नहीं ह,
ऐसे coin बहुत कम देखने ko मिलते हैं! लेकिन इतने भी rare नहीं हे।,
इस sikke की Value इतनी ज्यादा नहीं है ,जितनी की बढ़ा चढ़ाकर बताई जाती hai, इसके U.N.C.- Conditions के coin 30 से 50 तक sell और buy किये जा सकते हे !हां बेहतरीन ग्रेडिंग, unique या error वाले कुछ sikko की price-high भी हो सकती है!
उपरोक्त सभी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों से और विषय वस्तु से प्रेरित है, हम इन तथ्यों और विषय वस्तु की सत्यता की पुष्टि का प्रमाण प्रस्तुत नहीं करते हैं! अतः पाठक अपने विवेक से काम लें-
Comments
Post a Comment