अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए अपनी बच्ची के साथ कितनी हेवानियत कर दी इस मां ने


अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए अपनी बच्ची के साथ कितनी हेवानियत कर दी इस मां ने -यहघटना उत्तर प्रदेश के हाथरस की हैं.जहां पर एक ममता और मानवता कौ लज्जित करने वाला मामला सामने आया हे. इस घटना मै एक औरत ने अपने अनैतिक संबंधों के चलते अपनी ही मासूम बच्ची पर बहुत बड़ा अत्याचार किया है. इस महिला ने अपने अवैध प्रेम संबंध को छुपाने हेतु .अपनी 6 वर्ष की बच्ची को अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुरी तरह से मार डाला.

इस लुटेरी दुल्हन के बारे में जानकर आप भोचक्के रह जाएंगे!

हत्याके बाद बच्ची की मां और उसके प्रेमी ने अपने अपराध कौ छुपाने के लिए इसे- रेप और मर्डर का रूप देने के लिए बच्ची कै नाजुक पार्ट कौ कुछ क्षतिग्रस्त भी किया .बेटी की मां ने उसको इसलिए मारा क्योंकि उसने अपने मां कौ उसके प्रेमी कै साथ आपत्तिजनक हालत मे देखा था.ओर बैटी की मां ने प्रेमी कै साथ मिल कर हत्या करने की सोची !

पुलिस के एक जांच अधिकारी ने इस विषय मे बताया. कि बेटी की मा का गांव के एक पुरुष के साथ कुछ समय से अवैध संबंध चल रहा था .एक दिन जब वह अपने प्रेमी कै साथ घर कै कमरे मे आपत्तिजनक अवस्था मे थी! तभी बच्ची कमरे मे आ गई और उसने उन्हें देख लिया .जिसके चलते दोनों ने मिलकर इस अमानवीय घटना कौ अंजाम दिया

उन्होंने सोचा कि लोगों को यह हत्या- रेप ओर हत्या जैसी लगे!ओर वह पकड़े नहीं जाए. इसलिए बेटी को मारने से पहले उसने नाजुक अंगों को क्षतिग्रस्त किया और फिर गला दबाकर उसके प्राण के लिए. बेटी को मारने कै पश्चात उसकी मा ने उसकी लाश को शॉल में लपेटकर भट्टे कै एक गड्ढे मे डाल कर आ गई ।

एक बाप ने अपनी दोनों बेटियों को क्यों मार डाला -देखिए समाज की तस्वीर !

इस मामले को सुलझाने कै लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।क्योंकि एक मा अपनी बच्ची कै साथ ऐसा कर सकती है ।कोई सोच नहीं सकता .इस प्रकरण में दोषी मा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया हँ।
क्यों एक पत्नी ने रसोई के नीचे ही दफना दिया अपने पति की लाश को-जानने के लिए यह स्टोरी पढ़ें


Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!