क्यों एक पत्नी ने रसोई के नीचे ही दफना दिया अपने पति की लाश को-जानने के लिए यह स्टोरी पढ़ें
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
मामला कुछ इस प्रकार से है ,कि मंगेश(परिवर्तित नाम) की पत्नी प्रेमा (परिवर्तित नाम)कुछ दिनों अपने पति के ना मिलने पर परेशान थी! तो इसलिए उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी! रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रियता से जांच में जुट गई,
एक बाप ने अपनी दोनों बेटियों को क्यों मार डाला -देखिए समाज की तस्वीर !
पहले तो पुलिस ने इस वाकए की इन्वेस्टिगेशन गुमशुदगी मानते हुए ही की. परंतु तभी इस में नया मोड़ आ गया .जब इस जांच में मृतक के भाई गंगू (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को बताया कि उसके भाई के घर में कुछ तो ऐसा राज छुपा है।किउसके भाई की पत्नी उसे घर में घुसने ही नहीं देती ।और अगर वह घर में जाता भी है ,तो किसी बहाने से वापस उसे बाहर भेज देती है!इस बयान पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की जिसमें उन्होंने मृतक के घर का मुआयना किया,जहां पर उन्हें दुर्गंध का एहसास हुआ .इस दुर्गंध का पता लगाने के लिए पुलिस ने रसोई घर में खुदाई शुरू की,जहां उन्हें मृतक मंगेश का शव बरामद हो गया!
मां के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाया,तो बेटे ने ये क्या कर डाला!
इस पर पुलिस ने प्रेमा से पूछताछ की तो उसने अपने बयान में बताया कि, उसके पति का काफी समय से उनके बड़े भाई गंगू की पत्नी के साथ अनैतिक संबंध चल रहा था ,जिसकी वजह से मैंने और गंगू जो मृतक का बड़ा भाई था! उसने मिलकर यह योजना बनाई और उसने अपने पति की हत्या कर दी ! इस पर जब पुलिस ने सत्यता की जांच करने के लिए मृतक के बड़े भाई गंगू से पूछताछ की ,तो उसने ऐसे किसी भी साजिश में शामिल होने से इंकार कर दिया है !
अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए अपनी बच्ची के साथ कितनी हेवानियत कर दी इस मां ने
Note- This story and incident is inspired by the information available on the Internet. In this event we do not confirm the place of name and the veracity of any material related to this subject, the reader should act at his discretion.
Comments
Post a Comment