चाइना पर शक करने के महत्वपूर्ण कारण COVID -19 के विषय में।

चाइना पर शक करने के महत्वपूर्ण कारण

चाइना पर शक करने की महत्वपूर्ण कारण COVID -19 के विषय में।

-)वुहान मे उत्पन्न हुआ कोरोना वायरस दुनिया पर किसी बायोलॉजिकल हमले की तरह हैं. क्योंकि  इससे पूरी दुनिया के लोग भय और आतंक कै साए मे है.

परूषो के सेक्स लाइफ पर कोरोना वायरस (COVID 19)का प्रभाव।

-) चाइना ने इस विषय मैं बहुत से महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपाया व पूरी दुनिया को गुमराह किया हें। और इन सब मै चीन का साथ देकर अपनी विश्वसनीयता खो दी हैं W.H.O. ने। जिसकी कही बात को लोग हमेशा गंभीरता से लेते थे.आज वह संस्थान शक की निगाहों से देखा जाने लगा हें।

-)चाइना ने इस खतरनाक वायरस को हथियार के रूप मै डेवलप किया अगर ऐसा नहीं है। तो प्रारंभिक तौर पर इस वायरस का पता लगाने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग और इस विषय से जुड़े लोगों की आवाज क्यों दबा दी गयी. इस वायरस की गंभीरता कै बारे में जब पूरी तौर पर आगाह किया गया तो, उसको नजरअंदाज क्यों किया गया यह यही दर्शाता हैं ,कि चाइना कि इसमें कोई गंभीर साजिश हैं .

-)जब पूरी दुनिया कै महत्वपूर्ण माने जाने वाले देश  जैसे अमेरिका,इटली,स्पेन ईरान इत्यादि देश इससे जूझ रहे हैं. तो चाइना ने इतनी जल्दी कैसे लॉक डाउन हटाकर अपना प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है.और इस बीमारी कै लिए जांच किट,वेंटिलेटर ,मास्क इत्यादि बहुत बड़ी मात्रा मै दुनिया कै महत्वपूर्ण देशों को चीन द्वारा बेचा जा रहा है .
मरते वक्त भाभी ने कहा- तुम्हारी भाई के साथ धोखा करके हमने अच्छा नहीं किया!
-)ब्रिटेन की एक शोधकर्ताओं की टीम ने अपने परीक्षण में यह पता लगाया और अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 24 दिसंबर को जो पहला नमूना लेकर चाइना ने दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध करवाया .उसमें इस वायरस के A-B-C तीन प्रकार पता चले हैं! ओर जिन पर अध्ययन से पता चला है. कि यह वायरस सितंबर में उत्पन्न हुआ था, ना कि दिसंबर में इससे यही प्रमाणित होता है, कि चाइना अत्यंत आवश्यक तथ्यों को छुपा रहा है !

-)आखिर  क्या कारण है  की चाइना में लोगों के मरने का गलत आंकड़ा पेश किया गया.क्योंकि वहां इस वायरस से नुकसान पश्चात पुलिस ओर आम लोगों के बीच भिड़ंत हो रही हे. लोग अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे हें। दर-दर भटक रहे ओर लाशों के ढेर खंगाले जा रहे हैं ।यह आश्चर्य का विषय हैं-की अचानक इतने लोग गायब कैसे हो गए!

आई.सी.एम.आर. और भारत की चिकित्सा वर्ग की ख्याति दुनिया में बढ़ने वाली है

-)चाइना के अपने यहां अनेक महत्वपूर्ण एकेडमिक शोध किये गये और किए जा रहे थे,जिन पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है. और इसके लिए उसका जवाब है.कि वह उन शोध रिपोर्टो का दोबारा से परीक्षण करेगा .और इनके तथ्यों को सही पाए जाने पर ही उन्हें प्रकाशित किया जाएगा. व अनुमति दी जाएगी .लेकिन चीन का इतिहास कहता है। कि यह शोध और इनकी रिपोर्ट दुनिया के सामने शायद ही कभी आए .

-)आखिर क्या कारण है, कि दुनिया भर में लोगों के जीवन पर खतरनाक प्रभाव डालने वाले रोग या वायरस चीन में ही क्यों उत्पन्न होते हैं!

-)चाइना कितनी भी सफाई दे ,परंतु कोरोनावायरस पर उसकी भूमिका सदैव संदिग्ध ही रहेगी. जब उसने पूरी दुनिया के लोगों की जान खतरे में डाल दी है। जिससे उसका स्वार्थी चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है!

5 Ways to avoid corona virus infection!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!