Posts

Showing posts from February, 2021

गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!

Image
मुंबई  मे जुहू पुलिस ने  एक 17 साल के  नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चोर ने सोना चौरी करने के बाद उसे मैनहोल के ढक्कन के निचे छिपा कर रख दिया था। और खुद दोस्तों के साथ  मौज मस्ती और बीयर पार्टी कर रहा था।  पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 21 लाख रुपये की किमत के जेवरात बरामद हुए। यह घटना मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी। नेहरू नगर इलाके में रहने वाली एक महिला पूजा अपने परिवार के साथ महाबलेश्वर घूमने गई थीं। लेकिन जब वे महाबलेश्वर से घुम कर लौटीं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।  पुजा और उसके घरवालों ने देखा कि  घर में रखे हुए लगभग 21 लाख रुपये के सोने के गहने रखी हुवी जगह से गायब थे।  पूजा को अब ये समझते हुऐ देर नहीं लगी कि उसके घर में चोरी हो चुकी है।  पूजा ने अपने स्थानिय नजदीकी जूहू पुलिस स्टेशन में जा के इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई।  जिसके पश्चात पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूजा के परिवार का कोई सदस्य घर पर उपस्थित नहीं था। तो लिहाजा चोरी का शक आ...

डंपर के टायर से कैसी मौत मिली- गांव से आए इस व्यक्ति को ! nokha sujangarh news

Image
  बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में शनिवार कि सुबह सुजानगढ़ रोड़ पर बागड़ी शिव मंदिर के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज  रफ्तार से आये एक डंपर ने पैदल चलरहे युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे के बाद डंपर चालक तुरन्त अपना डंपर मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। इस हादसे के बाद मौके पर और कस्बे मे सनसनी फैल गई।  बीच सड़क युवक की लाश काफी देर तक पड़ी रही और लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा। बताया जाता है । कि शनिवार दोपहर को रोड़ा गांव के  निवासी 27 वर्षीय शेरसिंह पुत्र हेम सिंह भाटी अपने किसी निजी काम से नोखा आया हुवा था। सुबह करीब सवा 11 बजे वह सुजानगढ़ रोड़ से आ ही रहा था .और इसी दौरान पीछे से आ रहे रफ्तार में डंपर ने उसको कुचल दिया।  हादसे में मृतक शेर - सिंह डंपर के अगले टायर के नीचे आया था, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कस्बे की  अस्पताल में भिजवा दिया और डंपर को जब्त कर लिया। स्थानिय थाना पुलिस ने दर्दनाक हादसे में मृतक के छोटे भाई गंगासिंह भाटी की रिप...