गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी हैरान!


मुंबई  मे जुहू पुलिस ने  एक 17 साल के 

नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया

है। पुलिस के अनुसार चोर ने सोना चौरी करने

के बाद उसे मैनहोल के ढक्कन के निचे छिपा कर

रख दिया था। और खुद दोस्तों के साथ 

मौज मस्ती और बीयर पार्टी कर रहा था। 


पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 21

लाख रुपये की किमत के जेवरात बरामद हुए। यह

घटना मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन की सीमा

में हुई थी। नेहरू नगर इलाके में रहने

वाली एक महिला पूजा अपने परिवार के साथ

महाबलेश्वर घूमने गई थीं। लेकिन जब वे

महाबलेश्वर से घुम कर लौटीं तो उनके पैरों तले

जमीन खिसक गई थी। 


पुजा और उसके घरवालों ने देखा कि

 घर में रखे हुए लगभग 21 लाख रुपये के

सोने के गहने रखी हुवी जगह से गायब थे। 

पूजा को अब ये समझते हुऐ देर नहीं लगी कि उसके घर में चोरी हो चुकी है। 


पूजा ने अपने स्थानिय नजदीकी जूहू पुलिस स्टेशन में जा के इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। 

जिसके पश्चात पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूजा

के परिवार का कोई सदस्य घर पर उपस्थित

नहीं था। तो लिहाजा चोरी का शक आसपास

के लोगों पर ही गया। 


पुलिस ने इस इलाके में

रहने वाले आपराधिक प्रकृति के लोगों से

पूछताछ शुरू की। इसी.दौरान पुलिस को

मालूम हुआ की एक लड़के ने दोस्तों के

साथ पार्टी करने के लिए शराब की बोतल

के साथ अन्य सामान का ऑर्डर दिया था।

बस यहीं से पुलिस को चोर के बारे में सुराग

मिला। 


पुलिस ने जब गहन  छानबीन की तो पता

चला कि वह लड़का नौवीं फेल है .और

काम की तलाश कर रहा है। उसके पिता एक

टेंपो चालक हैं। ऐसी खराब आर्थिक हालात में

पार्टी के लिए पैसे कहां से आ सकते हैं? इसी

बात की पूछताछ के लिए जब पुलिस ने

उसको बुलाया तो उसने कुछ ही देर में चोरी की बात को

कबूल कर लिया । पुलिस ने उसके शरीर पर

चोट के निशान देखकर जब उससे कड़ाई

से पूछताछ की तो उसने कहा कि नाले में

उतरने की वजह से उसे चोट लग गई थी। गटर में इस प्रकार से सोने को रखने पर पुलिस को भी आश्चर्य हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price