स्कूल में सेक्स कर रहा अध्यापक ,तभी पहुंच गए गांव के लोग!
स्कूल में सेक्स की ऐसी घटनाएं, बच्चों की मासूम सोच कर बहुत बुरा घातक प्रभाव डाल सकती है!
ये घटना है,तमिलनाडु राज्य के नमक्कल ज़िले में एक गांव कि जहां पर एक अध्यापक की जमकर धुनाई-पिटाई हो गई. क्योंकि वो पाठशाला कैंपस में ही आंगनबाड़ी की एक वर्कर के साथ संभोग(सेक्स) कर रहा था.
तमिलनाडु में एक गांव है,एस उदुप्पम जो कि नमक्कल ज़िले में पड़ता है, ये घटना वहीं के गांव के गवर्नमेंट स्कूल कि है. दिनांक 10 सितंबर के दिन को जब सभी छात्र-छात्राएं स्कूल का समय खत्म होने के पश्चात अपने घर को चले गए , तभी भी आरोपी अध्यापक वहां पर ही रुका रहा . बताया जाता है कि उस आंगनवाड़ी वर्कर के साथ उसका संबंध था,वो महिला भी स्कूल का टाइम समाप्त होने के पश्चात भी वहीं पर रुकी रही,
इस पाठशाला के बच्चों ने इससे पहले भी कई बार अपने अध्यापक और उस आंगनवाड़ी की वर्कर को एक साथ देखा था, जिसके बारे में उन्होंने अपने घर वालों को भी बताया था, उस दिन भी जब भी दोनों वहां पर रुके तो गांव वाले लोगों को इनके बारे में मालूम हुआ, कि वे दोनों स्कूल में ही रुके हुए हैं, तो गांव के लोग भी पाठशाला में पहुंच गए और दोनों को वहां पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, आरोपी अध्यापक की वहां पर जमकर धुनाई-पिटाई हुई,
इस घटनाक्रम के बारे में जब पुलिस को ज्ञात हुआ तो, वह भी पाठशाला पहुंच गई और आरोपी टीचर से पूछताछ करने के लिए उसे पुलिस थाना लेकर आ गई!
इस मामले के बारे में स्कूल के हेड मास्टर का कहना है कि, वह आरोपी अध्यापक और आंगनवाड़ी वर्कर के विरुद्ध संभव कार्रवाई करेंगे और फिलहाल इस संबंध में दोनों को नोटिस जारी किया जा चुका है!
Comments
Post a Comment