डंपर के टायर से कैसी मौत मिली- गांव से आए इस व्यक्ति को ! nokha sujangarh news

 



बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में शनिवार कि सुबह सुजानगढ़ रोड़ पर बागड़ी शिव मंदिर के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज  रफ्तार से आये एक डंपर ने पैदल चलरहे युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे के बाद डंपर चालक तुरन्त अपना डंपर मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। इस हादसे के बाद मौके पर और कस्बे मे सनसनी फैल गई।


 बीच सड़क युवक की लाश काफी देर तक पड़ी रही

और लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा। बताया जाता है । कि शनिवार

दोपहर को रोड़ा गांव के  निवासी 27 वर्षीय शेरसिंह पुत्र हेम सिंह

भाटी अपने किसी निजी काम से नोखा आया हुवा था। सुबह करीब

सवा 11 बजे वह सुजानगढ़ रोड़ से आ ही रहा था .और इसी दौरान पीछे

से आ रहे रफ्तार में डंपर ने उसको कुचल दिया। 


हादसे में मृतक शेर

- सिंह डंपर के अगले टायर के नीचे आया था, जिससे उसका

सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद जब

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर

पोस्टमार्टम के लिये कस्बे की  अस्पताल में भिजवा

दिया और डंपर को जब्त कर लिया। स्थानिय थाना पुलिस ने दर्दनाक

हादसे में मृतक के छोटे भाई गंगासिंह भाटी की रिपोर्ट पर डंपर

चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मृतक के शव का

पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार जनो  को सौंप दिया है ।


Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर