एक रुपए के सिक्के की कीमत आठवां विश्व तमिल सम्मेलन वाले 1 रुपये सिक्के 1995 का संत तिरुवल्लुवर के चित्र वाला पुराना सिक्का,8th Tamil conference Coin 1995 Price

Pof news


 ये 1 रुपया  का सिक्का वर्ष 1995 में हुऐ तमिल सम्मेलन के उपलक्ष में जारी हुआ था! यह एक Circulating commemorative coin है! जो कि एक रुपए,2 रुपये और 5 रुपया के सेट में जारी हुआ था! और इसे जनरल सरकुलेशन के लिए जारी किया गया था! इन सिक्कों को मुख्य रूप से मुंबई मिंट, हैदराबाद मिंट और नोएडा मिंट में बनाया गया था!और यह सिक्के यूएनसी व फुल सेट में जारी नहीं हुए थे!सिक्को को बनाने के लिए मुख्य रूप से f.s.s. के मिश्र धातु का उपयोग किया जाता था! इन सिक्कों का वजन 5 ग्राम के लगभग होता है! इनका डायमीटर 25 एम.एम.होता है! थिकनेस 1.52m.m. के लगभग होती है! ये सिक्का विश्व तमिल सम्मेलन संत तिरुवल्लुवर के सम्मान में 2007 के अंदर जारी किया गया था!

यह भी पढ़ें:-2 रुपये का सिक्का देशबंधु चितरंजन दास के चित्र वाले क्यों हैं खास और आपको इनके बारे में क्यों जानना चाहिए!

यह भी पढ़ें:-5 रुपये का सिक्का रविंद्र नाथ टैगोर जी के चित्र वाला इसके बारे में क्या है विशेष बातें अभी जानिये!

एक रुपए का संत तिरुवल्लुवर 1995 तमिल सम्मेलन के सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी

इस सिक्के की एक तरफ मध्य में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है!जिसके नीचे हिंदी भाषा में सत्यमेव जयते लिखा गया है! और इसके नीचे एक का अंक अंकित किया गया है! इस तरफ के एक किनारे पर भारत और रुपया हिंदी में लिखा हुआ है!और दूसरी तरफ के किनारे पर RUPEES INDIA इंग्लिश भाषा में लिखा गया है! 

यह भी पढ़ें!:-मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के 5 रुपये के सिक्कों के बारे में कीमत जानिए

इस Coin को पलटने पर दूसरी तरफ मध्य में संत तिरुवल्लुवर जी का चित्र बनाया गया है! जिसके नीचे वर्ष 1995 अंकित किया गया है! एवम् इसके साथ ही जिस मिंट में इसे बनाया गया,उसका मिंट मार्क अंकित किया गया है!इस सिक्के के ऊपरी तरफ एक तरह के किनारे पर आठवां विश्व तमिल सम्मेलन संत तिरुवल्लुवर हिंदी भाषा में अंकित किया गया है!व दूसरी तरफ 8th World Tamil conference Saint Thiruvalluvar Coin अंग्रेजी भाषा में अंकित किया गया है!

ये भी पढ़ें- 1985 का 50 पैसे का सिक्का 70000 में बेचा गया!


एक रुपए के सिक्के की कीमत आठवां (8th Tamil conference Coin) विश्व तमिल सम्मेलन वाले सिक्के  1995 का संत तिरुवल्लुवर के चित्र वाला इसकी कीमत के बारे में जानकारी!

तमिल सम्मेलन वाले एक रुपए के सिक्के के बारे में लोगों में अनेकों प्रकार की भ्रांतियां हैं! और इसकी कीमत के बारे में लोग बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं! यह सिक्के आजकल आम लेनदेन में बाजार में हमें कम ही देखने को मिलते हैं!लेकिन यह सिक्के जो भी संग्रह कर्ता है!उनके पास पर्याप्त मात्रा में है! एवम् यह सामान्य सिक्कें हैं, 

यह भी पढ़ें :- कोमागाटा मारू 5 रुपये के सिक्के जिनकी कीमत आपको जरूर पता हो जानी चाहिए!

जिसे हम यह भी कह सकते हैं,कि यह कोमन Coin है!और इनकी कीमत 5 रुपये से लेकर 25 रुपये तक हो सकती है! और अगर इनमें से किसी सिक्के में किसी प्रकार का कोई यूनीक फीचर हो,जो इसे विशेष बनाता हो तो इस प्रकार के किसी भी सिक्के की कीमत अधिक भी हो सकती है! लेकिन हमेशा सिक्कों की कीमत खरीदने वाले खरीददार और बेचने वाले व्यक्ति पर निर्भर करती है! आशा करता हूं,आप को ये जानकारी अच्छी लगी होगी!अगर आपको भी इस coin के बारे में या किसी अन्य सिक्कों के बारे में कोई विशेष जानकारी है,तो आप हमें जरूर कमेंट सेक्शन में बताइए ताकि और लोगों तक भी सही जानकारी पहुंचे!

यह भी पढ़ें:-बड़े आकार वाले 5 रुपए के सिक्के जवाहरलाल नेहरू के चित्र वाले जिनकी कीमत विशेषता रखती है आपको जरूर इन्हें जाना चाहिए!



नोट :- इस लेख में हमने सावधानी बरती है! परंतु उपरोक्त जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित है, इसमें कोई त्रुटि भी हो सकती है! जिसके बारे में अगर आप कुछ भी जानते हैं,तो आप हमें कमेंट सेक्शन मैं अवगत करा सकते हैं!एवम् पढ़ने वाले सभी पाठक अपने विवेक से काम लें, और सत्य व वैधानिक  जानकारी को ही प्रमाणित माने!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!