एक रुपये का सिक्का 1985 ये विदेश की मिंट Llantrisant/UK MINT में बनाया गया, इसकी कुछ जरूरी बातें जानें!

Pofnews.com


1 रुपये के सिक्के 1Rupee coin 1985 Made ByL lantrisant/UK MINT information in Hind

ऐसे एक रुपए के सिक्के वर्ष 1985 से 1991 के समय में जारी किए गए थे! यह 1रुपये का सिक्का वर्ष 1985 में जारी किया गया था ! यह Standard circulation coin है.इसको बनाने हेतु मुख्य रूप से कॉपर और निकल के धातु का मिश्रण उपयोग में लिया गया है! इस सिक्के का वजन 6 ग्राम होता है!इसका डायमीटर 26 MM होता है!और इसकी थिकनेस 1.47 ग्राम होती है! यह एक गोलाकार का सिक्का है! इस सिक्के पर यूके कीLlantrisant/UK का MINT MARK हैं!यानी ये इसी मिंट में बनाया गया था!

यह भी पढ़ें:-2-रूपये का सिक्का डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र वाला।सिक्के बेचने कि किमत के बारे मे जानकारी।

1 रुपये के सिक्के 1985 बनावट के बारे में जानकारी!1 rupees coin 1985  made by Llantrisant/UK MINT design and value information

Pofnews.com

यह भी पढ़ें:-आधा रूपया जार्ज किंग 6 के फोटो वाला 1947 के सिक्के कि जानकारी और सिक्के कि कीमत

इस सिक्के कि एक तरफ मध्य भाग में 1अंक अंकित किया गया है! इसके नीचे रूपी अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है!एवम इसके नीचे इस Coin को बनाने वाले वर्ष का मिंटींग year 1985 अंकित किया  है!और उसके नीचे इसका मिंट मार्ग बनाया हुआ है! Sikke के दोनों तरफ के किनारे पर गेहूं की बालियां बनाई गई है! और ऊपर की तरफ रुपया हिंदी भाषा में लिखा हुआ है! सिक्के को पलटने पर दूसरी तरफ अशोक स्तंभ की आकृति Sikke के मध्य में मनाई गई है! और इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित किया हुआ है! Coin के एक तरफ भारत हिंदी भाषा में लिखा हुआ है, व दूसरी तरफ INDIA अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है!


1 रुपये के सिक्के Llantrisant/UK MINT मैं बनाए गए पुराने सिक्कों की कीमत के बारे में जानकारी!One rupee coin 1985 made by Llantrisant/UK MINT price info.

यह भी पढ़ें:-5-(पांच) पैसे का सिक्का सबके लिए अनाज और काम वाला 1976-का- जानकारी

इस प्रकार के सिक्कों में से"H" मिंट Mark वाले Sikke काफी प्रसिद्ध है!उनके बारे में काफी चर्चा है, इस प्रकार के सिक्कों के बारे में बहुत सी भ्रांतियां हैं! ये Sikke बहुत से coin collector के पास collection मे है! इनकी कीमत बहुत अधिक नहीं होती है! और इन सिक्कों को अगर आप बेचना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन ही बेच सकते हैं ! साधारणतया इसकी कीमत EXTRA FINE CONDITION में 20 से 50 रुपये तक हो सकती है!लेकिन कोई भी कीमत खरीदार के विवेक पर निर्भर करती है!किसी भी COINS और Sikke में विशेष प्रकार के रेयरनेस के कारण इनकी कीमत ज्यादा भी हो सकती है!

यह भी पढ़ें:- हमेशा शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए-जान लीजिए इस बारे में!


नोट-उक्त जानकारी को प्रस्तुत करने में सावधानी बरती गई है और यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित होती है ! हमारा लक्ष्य जानकारी देना है, ना कि भ्रम फैलाना -अतः इसमें सत्य और प्रमाणिक जानकारी ही मान्य होगी, पाठक अपने विवेक से काम ले!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!