करीना कपूर के प्रेगनेंसी के समय कि खुबसूरती भी दंग कर देंगी! 3 best photos of kareena kapoor baby bamp !

Image credit instagram

 3 तस्वीरें करीना कपूर के बेबी बंप की जिसमें उनकी खुबसूरती और सादगी देख कर दंग रह जाएंगे!

Image credit instagram

यह फोटो करीनाकपूर खान के दूसरे बच्चे के समय की है!प्रेग्नेंसी के समय की इस फोटो में करीना बहुत ही सादगी में नजर आ रही है! एवम् सादगी भरी इस तस्वीर को लोगों ने बहुत पसंद किया जिसमें साधारण कपड़ों में करीना खान बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही है! करीना हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रही है उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह तस्वीरें लोगों को काफी पसंद कर रही है! जिन पर बहुत अच्छे लाइक्स भी आ रहे हैं! 
Image credit instagram

दूसरी फोटो में करीनाकपूर थोड़े बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है! करीना के बेबी बंप की ये तस्वीर बहुत ही अच्छी दिख रही है, एवम् बहुत सी महिलाओं ने भी इस पर कमेंट किए हैं, सोशल मीडिया पर भी यह फोटोज़ लाइक की जा रही है,उनके इस अंदाज में यह फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बनी है! और उनके इस अंदाज की सराहना भी की जा रही है!
Image credit instagram

यह तस्वीर भी दूसरी तस्वीर का एक और लुक है,जिसमें वह उन्हीं कपड़ों में दिखाई दे रहीीं हैं, पर उनका लुक इस तस्वीर में अलग तरह का है! और उन्होंने पोज भी अलग लिया हुआ है, इस फोटो में भी करीना का लुक काफी अच्छा लग रहा है!और तस्वीर उनके इस लुक के कारण और अधिक प्रशंसनीय बन गई है! सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से ली गई यह तस्वीरें लोगों में उनके प्रति और अधिक फैन फॉलोइंग बढ़ा रही है!



Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!