5 best dance Florina Gogoi कौन है जान लोगे!
प्रतीकात्मक चित्र |
5 best dance Florina Gogoi
Florina Gogoi एक 6 साल की बच्ची है, जिसने सुपर डांसर 4 मैं अपने जबरदस्त हिप हॉप डांस स्टाइल से पूरे देश और दुनिया में लोगों का दिल जीता है! इस बच्ची के मासूमियत और डांस के आज बहुत सारे फैन हो गए हैं! इतनी कम उम्र में इसने नृत्य के क्षेत्र में अपने खास नृत्य शैली से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है! फ्लोरीना के ऐसे ऐसे डांस मूव है, जो Show मे आने वाले सेलिब्रिटीज को अचंभित कर देते हैं !
फ्लोरीना का जन्म जोरहाट असम में हुआ है! Florina Gogoi की Age अभी 6 वर्ष है! लेकिन इतनी सी कम उम्र में फ्लोरिना गोगोई ने जब से सुपर डांसर 4 में एंट्री ली है, तब से वे अपने डांस स्टाइल से सब को इंप्रेस कर रही है, और सबका ध्यान अपने Dance की ओर आकर्षित किया है! फ्लोरीना अपने डांस के दौरान ऐसे ऐसे Dance स्टेप करती है! जो अच्छे अच्छे डांसर नहीं कर पाते, उसकी म्यूजिक बिट्स काफी अच्छी पकड़ है!
1. पहली परफॉर्मेंस थी "शरमा गई मैं हाय हाय घबरा गई मैं हाय हाय"गाने पर जिस पर फ्लोरिना ने बहुत अच्छे Dance मूव दिखाएं, गीता मां को dance बहुत पसंद आया, इस पर कमेंट करते हुए, फैब स्वैग, स्टाइल सब आप के नृत्य में था, यहां तक कि उन्होंने उसके एक डांस मूव को फिर से करने के लिए रिक्वेस्ट की! अनुराग बसु ने इस पर कमेंट करते हुए कहा और प्योर बचपन राइट नचपन शिल्पा शेट्टी ने भी बहुत लाईक किया!
2.vajle ki bara" जिसमें इसके साथ तुषार शेट्टी, व दित्या ने भी जबरदस्त डांस स्टेप दिखाएं, जजेज ने भी इनके डांस की खूब तारीफ की और गीता मां ने भी द्वितीय को भी इसके लिए सराहा, तीनों के डांस स्टेप म्यूजिक को पूरी तरीके से फॉलो कर रहे थे और हर एक बिट के साथ स्टेप परफेक्ट दिखाई दे रहे थे!
3."मे तेरा तोता तू मेरी मैना" गाने पर गेस्ट चंकी पांडे व गोविन्दा इस डांस परफॉर्मेंस में तुषार शेट्टी से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया Florina ने जिसके पैरों का तालमेल इतना जबरदस्त था कि, वह पूरी तरीके से म्यूजिक के साथ लयबद्ध था!
4."हम्मा हम्मा हम्मा " गाने पर जबरदस्त डांस किया है। सोनाली बेंद्रे , गीता कपूर व अनुराग बासु ने तारीफ़ की और सोनाली बेंद्रे ने भी इनके साथ डांस किया और वह भी शानदार कमैंट्स उन्होंने इस परफॉर्मेंस पर दिए!
5."नैनो में सपना" टैरेंस गीता मलायका अरोड़ा ने बहुत पसंद किया इस डांस को! इस सॉन्ग पर जितनी स्पीड से फ्लोरीना में नाचा, वह सबके दिल को भा गया और सब ने इस परफॉर्मेंस को काफी इंजॉय किया!
और अंत में सुपर डांसर चैप्टर 4 को फ्लोरिना गोगोई ने जीत लिया है, इस फाइनल परफॉर्मेंस में उन्होंने अपने कोच तुषार शेट्टी के साथ हो जाता है कभी प्यार सोंग्स अपनी परफारमेंस की शुरुआत की और इसके बाद बैटल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया!
Florina Gogoi के पिता व माता का क्या नाम है!
Florina Gogoi के गुरु कोच ट्रेनर का क्या नाम है!
इस शो में फ्लोरीना गोगोई के कोच का नाम है- तुषार शेट्टी
Comments
Post a Comment