4 लाख रुपए कमा लिए घर बैठे,1 महीने में इंटरनेट पर ऑनलाइन कमाई करने का सबसे आसान तरीका! UPSTOX Demat Account से कमाई कैसे करें



Best है,UPSTOX Demat Account Referral Program शेयर में investment और online कमाई करने के लिए!


घर पर ही ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, एक बार काम करके हमेशा online कमाई से पैसे आते रहे, लोग ऑनलाइन कमाई कैसे करते हैं, ऐसे ही एक विषय के बारे में हम जानेंगे जो कि है, UPSTOX Demat Account Referral Program



Upstox Demat account खोलकर Referral Program से कमाई कैसे करते हैं,


आप जानते होंगे कि पिछले डेढ़ वर्ष में Indian stock market यानी शेयर बाजार में बहुत अच्छी तेजी आई है, और युवाओं के मन में शेयर बाजार के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षण बढ़ रहा है, एवं पिछले 18 महीनों की अवधि में रिकॉर्ड Demat account open करवाए गए हैं,तो आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज करके अपने फेसबुक पर लोगों को रिक्वेस्ट करके अपनी website पर और अपने YouTube channel पर आप लोगों से अपील करें ,कि वह आपके द्वारा दिए गए Referral Program से Upstox Demat account opening खुलवाएं अप स्टॉक का Referral Program आपको बहुत ज्यादा कमीशन देता है, और एक सक्सेसफुल Account Opening होने पर इसमें आपको 500 प्रति अकाउंट के हिसाब से कमाई होती है! और कभी-कभी तो इससे ज्यादा भी कमीशन आपको मिल सकता है!


कौनसा Demat account रेफरल प्रोग्राम सबसे अच्छा है


दोस्तों भारत में हाल ही के दिन में बहुत से Brokerage हाउस ने नए-नए offer for Demat account ओपन करने पर सबके लिए जारी किए हैं,इन्हीं में से सबसे अच्छा प्रोग्राम फिलहाल-अपस्टॉक्स का है, अपस्टॉक्स के बारे में आप यह जान लीजिए कि इस प्रोग्राम से बहुत सारे लोगों ने जबरदस्त कमाई की है, और कमाई का अमाउंट लाखों रुपए तक भी जा सकता है ,अगर बहुत अधिक Demat account आपके referral link द्वारा खोले जाएं,


Upstox में जब भी आपके द्वारा दिए गए रेफरल लिंक द्वारा कोई भी account open किया जाता है, तो उसमें आपको प्रति अकाउंट 500रुपये तक आमदनी हो जाती है, इसके अलावा भी आपको अगर वह अकाउंट एक्टिव रहते हुए बहुत अच्छा invest और trading करता है,तो आपको इसमें और भी profit हो सकते हैं!


Upstox रेफरल प्रोग्राम में कितना commission मिलता है और कमीशन कैसे मिलता है!


बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम है, जिनके अंदर जो कमाई का अमाउंट होता है, उसको किसी ऑफर के अंतर्गत दिया जाता है ,यानी आप उस अमाउंट से कोई चीज खरीद सकते हैं, ऑनलाइन या ऐसे ही किसी तरीके से आप उस कमीशन के पैसे  का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन जो Upstox रेफरल प्रोग्राम है, उसके अंदर आप जितनी भी कमाई आपको होगी,वह सारी कमाई के पैसे आप अपने bank account में निकलवा सकते हैं! यानी कि किसी प्रकार की कोई पाबंदी आप पर नहीं होगी, कि आपको उसी तरीके से किसी website पर जाकर किसी प्रोडक्ट को खरीद कर ही आपको उस पैसे का उपयोग करना है!


एक बार काम करने के बाद हमेशा ऑनलाइन कमाई के पैसे आपके खाते में कैसे आते रहेंगे!


अपस्टॉक्स के  रेफरल प्रोग्राम में अगर आपके दिए हुए लिंक से लोग अकाउंट खुलवा कर रहे, तो आपको हमेशा यानी कि लंबे समय तक अपने आप कमाई होती रहेगी और आपके खाते में पैसे आते रहेंगे, आप ऐसे भी यह कह सकते हैं कि यह ऐसा काम है जिससे कि आप एक बार कोई काम ऑनलाइन इंटरनेट पर करते हैं, उसके बाद हमेशा आपको उससे कमाई होती रहेगी अगर आपके रैफरल से डिमैट ओपन होते रहे!



शेयर बाजार में निवेश के लिए सबसे अच्छा फ्री डिमैट अकाउंट कहां पर खोलें!


Upstox एक बहुत बड़ी stock market कंपनी है, एवम् इसमें रतन टाटा जैसे भारत के दिग्गज उद्योगपतियों द्वारा invest किया गया है,अब स्टॉक में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती है, और इस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को समय-समय पर अच्छे ऑफर भी उपलब्ध कराये जाते हैं, इसके अलावा इसका UPSTOX Demat Account Referral Program भी बाकी कंपनियों की तुलना में अच्छा है, कोई भी अगर शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट तलाश रहा हैं,तो अब स्टॉक उनमें से एक बेहतरीन कंपनी है!


Upstox Demat अकाउंट रेफरल लिंक प्रोग्राम से कमाई करने का क्या तरीका है


आप Upstox से घर बैठे आप पैसे कैसे कमा सकते ये  इस पोस्ट में इसकी जानकारी है। Upstox अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने,क्लाइंट बेस को बढ़ाने के लिए,और हम सब लोगों को भी कमाई हो सके इसके लिए एक अच्छा प्रोग्राम लेकर आया है, क्योंकि अब Upstox application Download पर काम करके बहुत अच्छी इनकम online प्राप्त कर सकते हैं!




Upstox के DEMAT Referral प्रोग्राम पर काम करके आप लाखों रुपए ऑनलाइन कमाई कैसे कर सकते हैं,


कोई भी आदमी एक समय में खुद काम करते हुए सीमित कमाई कर सकता है, लेकिन अगर अब इंटरनेट पर काम करते हैं ,तो आप UPSTOX Demat Account Referral Program के तरिके से भी बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं!


1.अपस्टॉक्स Referral प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए  आपको Upstox  stock market App में ऐकाउंट बनाना होता है, जो कि बिल्कुल फ्री है, एवं अकाउंट खोलने के बाद।


2.Demat APP में उपलब्ध  Refer & Earn प्रोग्राम सेक्शन में जाकर के अपने Invitation लिंक को बनाना होगा, फिर आप अपने जानने वाले और अन्य लोगो को Upstox stock trading App को इसमें ज्वाइन करवाना होगा।


3.आपके द्वारा आपकी वेबसाइट यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टेलीग्राम इत्यादि पर आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए ,रेफरल लिंक से जैसे ही कोई सक्सेसफुल डिमैट अकाउंट खुलवा आएगा, तो आपको  500 रुपए कमीशन मिलेगा और यह कमीशन आपको हर बार मिलेगा जितनी बार भी कोई भी आपके दिए गए लिंक से Demat Account open करेगा!


4. इसका मतलब यह है, कि अगर आपके द्वारा भेजे गए संदेश या आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए रेफरल लिंक से अगर कम से कम हर दिन तीन से चार अकाउंट ही खुलते हैं, तो आपको रोज 1500से 2000 रूपये तक की कमाई ऑनलाइन हो सकती है!




Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!