5 BEST जानकारी P.V.SINDHU के बारे में Tokyo Olympic bronze medal Winner



.P.V.SINDHU Today News Update Tokyo Olympic bronze medal Winner


Tokyo Olympic News मे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही P.V.SINDHU(news) ने अपने जबरदस्त व प्रशंसनीय गेम का प्रदर्शन करते हुए,कांस्य मेडल जीत लिया. रविवार 1अगस्त को bronze medal  के इस मुकाबले में इन्होंने विश्व की नंबर-9 चीन की खिलाड़ी, हे बिंग जियाओ- को 21-13, एवं 21-15 से मात दी. वर्ल्ड की नंबर-7 P.V. सिंधु को इस मुकाबले मे जीत हासिल करने में शुरुआत से ही समझदारी से काम लिया  TOKYO OLYMPIC GAMES MATCH में इन्होंने सिर्फ 52 मिनट में ये  मुकाबला जीत लिया.

टोक्यो ओलंपिक्स में हमारे देश की बेटियों मैं हमेशा से भारत का सर ऊंचा करने के लिए बहुत प्रयत्न और प्रयास किए हैं, इन्हीं में से एक जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी है -पी. वी. सिंधु इन्होंने कड़ी मेहनत से देश के गौरव को विश्व पटल पर ऊंचा किया है! ये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है, और ये अब ओलंपिक मैं भारत की पांचवीं महिला मेडलिस्ट बन चुकी है!


पीवी सिन्धु के खेल और जीवन के बारे में रोचक पुर्ण जानकारी –


F.A.Q.

P.V  SINDHU पुरा नाम क्या है? -


पुसर्ला वेंकट सिंधु  

जन्मतिथि - पांच जुलाई 1995!


 P.v. Sindhu Age -21 वर्ष!


जन्म का स्थान कौनसा है? -

हैदराबाद शहर तेलंगाना राज्य भारत


पी वी सिंधु के पिता का नाम क्या है?-

पी. वी. रमण 

जो की पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रहें हैं!


सिंधु के माता का नाम-पी. विजया यह भी बहुत अच्छी 

पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी यह चुकी है !


पी वी सिंधु के बहन का नाम – पी. वी. दिव्या है!


पी. वी. सिंधु कहा तक पढ़ी है, इनकी शिक्षा 

कॉलेज सेंट एन्न्स कॉलेज फॉर वोमेन, मेह्दीपटनम-

MBA Pursuing में हुई है!


सिंधु का निवास स्थान कहां रहती है?

इनका निवास स्थान हैदराबाद, भारत में रहती है!

   

बैडमिंटन में कौनसा हाथ का ज्यादा  इस्तेमाल करती हैं? - ये  दांया हाथ का उपयोग करती है- Right Hand की बैडमिंटन खिलाड़ी है!


पी.वी. सिंधु को किसने ट्रेंड किया है,इनके कोच का नाम?

इनके कोच पुलेला गोपीचंद है. जो खुद जाने माने बेडमिंटन प्लेयर  है! 


विश्व स्तर पर सर्वोत्तम स्थान कौनसा रहा है? P.V.SINDHU Highest Ranking-9 रहीं है, 13 मार्च, 2014 के समय!


पीवी सिंधु वर्तमान स्थान WORLD Ranking क्या है?


P.V.SINDHU Current Ranking-10 है,

7 अप्रैल, 2016 के समय पर!

-------

पी. वी. सिंधु के परिवार व बचपन के बारे में जानकारी?


 इनके माता एवं पिता दोनों हमारे देश के जाने पहचाने प्रसिद्ध पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं. इनकी एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पी. वी. दिव्या है. साल  2000 में इनके पिता पी. वी. रमण  जी को इनके खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


इनका बचपन से ही खेल के प्रति लगाव रहा  घर का माहौल खेल पृष्ठभूमि होने के कारण  इनकी रुचि खेलों में और बढ़ती गई . लेकिन इनका अपने माता पिता के खेल  वॉलीबॉल से लगाव कभी नहीं रहा, इसकी बजाय इन्होंने बैडमिंटन को चुना. इसकी वजह ये रहीं  जब साल 2001 में पुलेला गोपीचंद आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन में चैंपियन रहें तो इस खेल के  प्रति उनकी लगन बढ़ती गई,और इन्होंने बैडमिंटन में बड़ी सफलता को प्राप्त करने के लिए महज 8 की उम्र से खेल में तैयारी शुरू कर दी!

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!