56 की उम्र में प्रकाश राज ने रचाई दूसरी शादी पोनी वर्मा के साथ! Prakash Raj second marriage photographs videos article
Photo Credit Prakash Raj sir |
Prakash Raj ne kis se dobara shaadi ki hai Prakash Raj ke dobara shaadi ki news
देश के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता प्रकाश राज अभी फिर से सुर्खियों में हैं कारण यह है कि उन्होंने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ 24 अगस्त 2021 को दोबारा से शादी की है हाल ही में प्रकाश राज और उनकी पत्नी होने की शादी को 11 साल कंप्लीट हुए हैं, और इसी अवसर पर उन्होंने फिर से विवाह रचाया है, इनकी शादी के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं, प्रकाश ने पुणे से अपने बच्चों के समक्ष दूसरी बार यह शादी रचाई है, इसके साथ ही प्रकाश राज ने अपनी फैमिली के साथ काफी तस्वीरें खिंचवाई जिनको भी उनके फैंस और देश विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है!
We got married again tonight..because our son #vedhant wanted to witness it 😍😍😍. Family moments #bliss pic.twitter.com/Vl29VlDQb4
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 24, 2021
प्रकाश राज ने इस शादी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर बात कही है की, हमने आज रात्रि फिर से शादी की है क्योंकि मेरा बेटा वेदांत हमारी शादी को देखना चाहता था, उनके परिवार के साथ इस खुशी के पल की तस्वीरें काफी अच्छी दिखाई पड़ती है और इस अवसर पर वह अपनी पत्नी को भी किस करते नजर आ रहे हैं!
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में चर्चित नाम बन चुके अभिनेता Prakash Raj की उम्र 56 वर्ष हो गई है उन्होंने अपनी फिल्मों से बहुत से दर्शकों का दिल जीता है, उनकी अभिनय की तारीफ हर कोई करता है, और वह इसके अलावा अपनी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण उनका अभिनय एवं उनकी राजनीतिक टिप्पणी या नहीं बल्कि उनकी अपनी पत्नी के साथ की जाने वाली दूसरी marriage है, इस marriage की moment बहुत ही खास है, जिनको Prakash Rajऔर pony Verma ने काफी इंजॉय किया है, इसमें उनका बच्चा वेदांत भी काफी खुश नजर आ रहा है
Prakash Raj के marriage की viral photos
Prakash Rajने अपनी पत्नी पानी वर्मा के साथ शादी बड़ी धूमधाम से रचाई है, जिसमें प्रकाश राज सूट में नजर आ रहे हैं वही उनकी पत्नी दुल्हन की साड़ी पहने नजर आ रही है, तस्वीरों में उन्होंने अपने गले में वरमाला पहन रखी है, यह marriage function काफी धूमधाम से हुई और परिवार वालों ने भी इस शादी में काफी एंजॉय किया ऐसा लम्हा बहुत खास होता है, जब अपने हमसफर के साथ आपको पल दो बार जीते हैं, इस अवसर पर प्रकाश ने अपनी पत्नी को जीवन में उनका साथ देने के लिए भी थैंक्स किया हैदेश के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता प्रकाश राज अभी फिर से सुर्खियों में हैं कारण यह है कि उन्होंने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ 24 अगस्त 2021 को दोबारा से शादी की है हाल ही में प्रकाश राज और उनकी पत्नी होने की शादी को 11 साल कंप्लीट हुए हैं, और इसी अवसर पर उन्होंने फिर से विवाह रचाया है, इनकी शादी के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं, प्रकाश ने पुणे से अपने बच्चों के समक्ष दूसरी बार यह शादी रचाई है, इसके साथ ही प्रकाश राज ने अपनी फैमिली के साथ काफी तस्वीरें खिंचवाई जिनको भी उनके फैंस और देश विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है!
प्रकाश राज ने इस शादी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर बात कही है की, हमने आज रात्रि फिर से शादी की है क्योंकि मेरा बेटा वेदांत हमारी शादी को देखना चाहता था, उनके परिवार के साथ इस खुशी के पल की तस्वीरें काफी अच्छी दिखाई पड़ती है और इस अवसर पर वह अपनी पत्नी को भी किस करते नजर आ रहे हैं!
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में चर्चित नाम बन चुके अभिनेता Prakash Raj की उम्र 56 वर्ष हो गई है उन्होंने अपनी फिल्मों से बहुत से दर्शकों का दिल जीता है, उनकी अभिनय की तारीफ हर कोई करता है, और वह इसके अलावा अपनी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण उनका अभिनय एवं उनकी राजनीतिक टिप्पणी या नहीं बल्कि उनकी अपनी पत्नी के साथ की जाने वाली दूसरी marriage है, इस marriage की moment बहुत ही खास है, जिनको Prakash Rajऔर pony Verma ने काफी इंजॉय किया है, इसमें उनका बच्चा वेदांत भी काफी खुश नजर आ रहा है
Prakash Raj pony Verma marriage के photos
Prakash Rajने अपनी पत्नी पानी वर्मा के साथ शादी बड़ी धूमधाम से रचाई है, जिसमें प्रकाश राज सूट में नजर आ रहे हैं वही उनकी पत्नी दुल्हन की साड़ी पहने नजर आ रही है, तस्वीरों में उन्होंने अपने गले में वरमाला पहन रखी है, यह marriage function काफी धूमधाम से हुई और परिवार वालों ने भी इस शादी में काफी एंजॉय किया ऐसा लम्हा बहुत खास होता है, जब अपने हमसफर के साथ आपको पल दो बार जीते हैं, इस अवसर पर प्रकाश ने अपनी पत्नी को जीवन में उनका साथ देने के लिए भी थैंक्स किया है
Comments
Post a Comment