लाखों रुपए ऑनलाइन कमाई से कैसे कमा सकते हैं, सिर्फ आपको इंटरनेट पर एक बारी काम करना और हमेशा आपको कमीशन मिलता रहेगा जब तक लोग आपके द्वारा बताए गए Angel broking main Demat account open karaen.
Angel Broking Demat account Se Paise Kaise Kamaye 100 % successful tarika
Angel broking भारत का सबसे विश्वास पात्र ब्रोकिंग कंपनी है,एंजल ब्रोकिंग में पिछले 18 महीनों में बहुत अच्छी संख्या में डिमैट अकाउंट खोले हैं, लोगों ने एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में रुचि दिखाई है, और इस में दी जाने वाली सुविधाओं को भी निवेशकों ने पसंद किया है,
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है, और इसके लिए आप एंजेल ब्रोकिंग के referral program को ज्वाइन करके अपना रेफरल लिंक बनाएं और उसको अपनी ऑडियंस व लोगों तक अपने रेफरल लिंक को पहुंचाएं और उन्हें बताएं कि Angel broking बहुत अच्छी कंपनी है, आप इसमें अपना Demat account खुलवाएं जब भी कोई आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए रेफरल लिंक से एंजल ब्रोकिंग में डीमेट अकाउंट ओपन करवाएगा तो आपको इसमें बहुत अच्छी कमीशन राशि मिलेगी जो कि 500 रुपए के लगभग होती है, लेकिन यह समय-समय पर बदलती रहती है!
एंजल ब्रोकिंग एप कैसी है, किस कंपनी में सबसे कम ब्रोकरेज चार्ज लगता है!
angel broking यह एक बेस्ट stock trading app है. इस Angel one App के माध्यम से आप शेयर/Stock खरीद(sell) एवं बेच(buy) सकते है, इसके साथ में यहां अन्य कई प्रकार के investment जैसे mutual fund, Gold इत्यादि में निवेश कर सकते है।
Angel Broking app द्वारा कैसे कमाऐ पैसे ?
आज के समय में बड़ी-बड़ी टॉकिंग कंपनियां अपने trading app का एप्प का प्रमोशन, Refer and Earn Program के माध्यम कर रहे है, एवं इससे घर बैठे सबको आनलाईन बहुत ज्यादा पैसे कमाने का मौका दे रहे है, अन्य Stock trading app के समतुल्य ही Angel Broking ने भी अपना Refer and Earn Program चला रहें है, एवम् यह सब के लिए घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है!
Angel broking के app द्वारा चलाए जा रहे, रेफर एंड earn प्रोग्राम में आप बहुत तगड़ी कमाई कर सकते हैं,इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Demat account in Angel broking में खुलवाना होगा, जो कि बिल्कुल ही free है,और आपको इसमें कोई चार्ज नहीं देना होगा!
इसके बाद आपको Angel broking एप डाउनलोड करके इसमें अपने पासवर्ड और यूजर नेम से साइन इन करना है! एवं उसके बाद इसमें रेफर एंड अर्न सेक्शन में जाकर आपको अपना रेफरल लिंक क्रिएट करना है, एक बार आपके रेफरल लिंक क्रिएट होने के पश्चात आप उस लिंक को अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल पर भी इसका लिंक दे सकते हैं,अगर आपके पास अच्छी फैन फॉलोइंग है, एवं लोग आपके रेफरल लिंक से अगर डिमैट अकाउंट खुलवा आते हैं, तो आप यकीन मानिए आपको इससे बहुत अच्छी ऑनलाइन इनकम होने वाली है!
Angel broking में आपके referral link द्वारा कोई भी successful Demat account खुलवाए जाएगा तो इसमें आपको आवश्यक रूप से commission मिलेगा और आपके द्वारा बनाए गए रेफरल लिंक से जब तक डीमेट अकाउंट ओपन होते रहेंगे, तब तक आपको हमेशा कमीशन मिलता रहेगा!
जैसे ही कोई आपके द्वारा बनाए गए रेसलर लिंक से Angel broking की app download करके अपना डिमैट अकाउंट करवाएगा तो आपको प्रत्येक सक्सेसफुल रेफरल के लिए 500 रुपये तक का कमीशन मिलेगा है, और कई बार तो यह ज्यादा भी हो सकता है!
तो लोगों से अपील कीजिए कि, वह आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए, लिंक से Demat account open करवाएं और इसके लिए आप उन लोगों को स्टॉक मार्केट के बारे में एवम् इसमें जो आप उनकी सहायता कर सकते हैं,वह भी आपने बताइए ताकि वह इसमें इंटरेस्ट ले और आपके द्वारा दिए गए लिंक पर account open करें!
अगर रोजाना के दो अकाउंट आपके रेफरल लिंक से किसी के द्वारा भी खोले जाएंगे तो आपको रोजाना 1000 रुपये का कमीशन इसमें मिल सकता है!
Comments
Post a Comment