लाखों और करोड़ों रुपए कमा चुके हैं, लोग आप कब तक बैठे रहेंगे, शेयर बाजार से कमाई का बेस्ट तरीका क्या है, जाने अभी!

 


2 Best Tips for Share market mein paise kaise kamaye?


 

Stock market --आप भी अगर शेयर बाजार में रुपए कमाना चाहते हैं और अब जाना चाहते हैं किससे बाजार से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़ें ,


2 very usefull Tips for Share market investment !

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास कुछ रकम जरूर होने चाहिए, क्योंकि stock खरीदने और बेचने के लिए आपके पास कुछ रुपए होने जरूरी है और अब आपके पास रुपए हैं तो आप दो महत्वपूर्ण बात को जरूर याद रखें-

1. आप शेयर बाजार के बारे में सबसे पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें कि, किस प्रकार शेयर बेचे जाते हैं, किस प्रकार शेयर को खरीदना चाहिए, कौन सी प्राइस पर share खरीदना अच्छा होता है, किस प्राइस पर शेयर का वैल्यू ठीक है, stock कहीं overvalued तो नहीं है!

क्योंकि बिना ज्ञान सिर्फ आप लालच कर सकते हैं, धंधा नहीं!

2. हमेशा share को लंबी अवधि के इन्वेस्टमेंट का सोच कर ही खरीदें ,क्योंकि ट्रेडिंग करना बहुत रिस्की होता है!


और अगर आपको stock market  के बारे में जानकारी नहीं है तो-


शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए सही mutual fund का चुनाव करें!


Share bazar में निवेश करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप विश्वसनीय mutual fund का चुनाव करें, क्योंकि म्युचुअल फंड में बहुत ज्यादा expert लोग कंपनी के valuation को जानते हैं, कंपनी की जो भी नकारात्मक बातें हैं, और जो कंपनी की ताकत है, उन सब पर वह बारीकी से नजर रखते हैं! इसके कारण आप mutual fund के माध्यम से share bajar में investment करेंगे तो आपका निवेश और आपका पैसा बहुत हद तक सुरक्षित रहेगा! और आप के प्रॉफिट कमाने की संभावना भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी! Sabse achcha mutual fund Janani ke liye ye aap mutual fund ki  history dekhiae jo lagatar pichhle varshon mein main accha profit Apne investor ko ko banaa kar diya hai-Yani- systematic investment sabse achcha hota hai


Stock market में invest पैसा लगाना आरंभ करने से पहले आपको आवश्यकता होगी, एक डीमैट अकाउंट की जिसके माध्यम से  stock market में stock buy और sell सकेंगे, अगर आपको डिमैट अकाउंट के बारे में जानकारी चाहिए तो सबसे बेहतरीन Demat account के बारे में भी आपको हमारी website पर जानकारी मिल जाएगी!


Stock market/share bazar में पैसे कमाने का best क्या तरीका है!


Stock market में आप यूं समझिए कि आप कोई एक शेयर किसी कंपनी का खरीदते हैं, मान लीजिए कि आपने Tata Power का share 120 रुपए में खरीदा एवं उस शेयर की प्राइस आने वाले 1 महीने में 140 हो गई तो आपने जितने भी stock खरीदे होंगे,  तो आपको प्रति शेयर 20 रुपए का मुनाफा हो जाएगा, लेकिन इससे उल्टा भी हो सकता है, जैसे आपने एक कंपनी का शेयर 50 रुपए खरीदा एवं आने वाले 10 दिन बाद उस कंपनी के share का price 40 रुपए हो गया तो, आपको 10 रुपए प्रति share के हिसाब से नुकसान भी होगा!


 इसके अलावा stock market के अंदर future and option मैं भी शेयरों को आप से खरीद और  बेच सकते हैं, लेकिन यह एक प्रकार के ट्रेडिंग होती है, जिसमें आपको बहुत जल्दी बड़ा profit और बड़ा loss हो सकता है!


नोट :- स्टॉक मार्केट में आपको भी निवेश करें उससे पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर या किसी विशेषज्ञ से जरूर राय और सलाह करें ,क्योंकि इसमें आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर