क्यों मनाया जाता है: कुत्ता दिवस international dog day का इतिहास history क्या है!



International dog day kyon celebrate kiya jata hai-how to celebrate international dog day at home-


पूरी दुनिया में 26 अगस्त को international dog day यानी अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर वर्ष 26 अगस्त को सेलिब्रेट किए जाने वाले इस दिन टारगेट होता है कि, इस वफादार चार पैर वाले जानवर की स्थिति की ओर ध्यान दीया जाये एंव इन्हें अडॉप्ट करने के लिए इनकरेज करना है, यूएसए  में वर्ष 2004 मे इस दिन को पेट लाईफस्टाइल एक्सपर्ट एवम् कोलीन पेज नाम के पशु बचाव वकील द्वारा National dog day/राष्ट्रीय कुत्ता दिवस कै रूप में स्थापीत किया था। इसी के पश्चात से कुत्ता दिवस को मनाने का प्रचलन दुनिया भर में चल पड़ा।


इंटरनेशनल डॉग डे के दिन हम कुत्तों के प्रति गंभीरता से विचार करें, कि इस प्राणी के लिए हम क्या प्रयास कर सकते हैं, जिससे कि इसके अस्तित्व को खतरा भी ना हो और इसके होने से हमारे सामाजिक व्यवस्थाओं में परेशानियां भी उत्पन्न ना हो! 


घर पर पालतू कुत्तों के लिए सेलिब्रेट करने वाला दिन है,इंटरनेशनल डॉग डे-


आप अपने पालतू कुत्ते के लिए अगर कोई विशेष दिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप इंटरनेशनल डॉग डे को अपने फेवरेट पेट डॉग के liye स्पेशल बना सकते हैं और उसके liye इस दिन को आप जन्मदिन की तरह बना सकते हैं , इस दिन आप अपनी डॉग के लिए उसके favourite activities में पार्ट लीजिए और उसे जो पसंद हो उसकी फेवरेट डिश उसे खाने के लिए दीजिए उस दिन को आप अपने घर में सजावट करें!


International dog day को घर पर सेलिब्रेट कैसे करें how to celebrate international dog day at home-


इस दिन को सेलिब्रेट करने के हेतु आप सबसे पहले अपने डॉग को तैयार करें, अपना पूरा दिन अपनी फैमिली मेंबर के साथ आप अपने डॉग को दीजिए, उसके साथ गेम खेलिए फिर दोपहर के बाद आप अपने घर में सामान्य सजावट करें और शाम को अपने डॉग के लिए एक छोटा सा केक काटे, एवं अपने dog के लिए उसकी फेवरेट डिश उसे खाने के लिए दीजिए, इस दिन को आप अपने डॉग के लिए इस प्रकार से मनाएं ,जैसे कि वह आपका प्यारा फैमिली मेंबर हो!  


International Dog Day : कुत्तों को लगा रहता इस बात डर, इस कारण कार-बाइक का करते पीछा है!


International Dog Day-  कुत्तों में सूंघने की शक्ति और विशेषता बहुत कमाल की होती है। कुत्ते अक्सर अपने इलाके में जगह-जगह पर टॉयलेट करते रहते हैं एवं इसकी दुर्गंध  से पहचान पाते हैं, कि वह इलाका उनका है। इसमें दूसरे स्थान से आने वाले को कुत्तों को ये इसलिए भगाते रहते हैं कि, ये अपने क्षेत्र में किसी को भी नहीं आने देना चाहते!


International Dog Day2021- 

कुत्तों को हर क्षण लगा रहता इस बात डर इसलिए करते हैं,कार-बाइक का  पीछा करते हैं,


आपने अक्सर आम बोलचाल और फिल्मों में हर किसी से यह कहते हुए सुना होगा कि,इलाका तो कुत्तों का होता है शेरों का नहीं,यह बात बहुत हद सही है। क्योंकि कुत्तों की ये विशेषता होती है, कि वो जहां पर भी रहते हैं, वहां अपने और दूसरों के लिए इलाका निर्धारित कर लेते हैं,  इसमें बाहरी  कुत्तों पर भौंकते हैं। बहुत बार आपने गौर किया होगा,कुत्तों को गाड़ियों का पीछे दौड़ते हुए ,और कुछ दूर पीछा करने के बाद इनके कदम स्वत: ही  रुक जाते हैं, हर किसी के साथ ऐसा कभी न कभी ऐसा जरूर होता है, कार व बाइक सवार इन हरकतों से से परेशान और कभी-कभी डर भी जाते हैं,कई बार उनकी यह हरकत दुर्घटना का कारण भी बन जाती है,


अगली बार अगर आपकी गाड़ी के पीछे भी कुत्ते दौड़े तो इसका मतलब यह नहीं कि, वह आप को नुकसान पहुंचाने के लिए आ रहे हैं, बल्कि यह इस जानवर की एक सामान्य प्रवृत्ति होती


Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price