Rakesh Jhunjhunwala's Portfolio New Stock

 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर बनते ही धमाकेदार तेजी का सर्किट!

भारत में शेयर बाजार के बिगबॉल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के शेयर का पोर्टफोलियो आज विदेशी निवेशक भी फॉलो करने लगे हैं यह जिन शेयरों पर अपना दांव लगाते हैं उनमें तेजी देखते ही बनती है ऐसा ही हुआ है इस कंपनी के शेयर के साथ भी जिसका नाम है राघव प्रोडक्टिविटी इन हंस के शेयर के साथ जिम में राकेश झुनझुनवाला ने अभी-अभी₹310000000 का निवेश किया है 


अपर सर्किट वाला शेयर:-


आज इस शेयर में तेजी का अपर सर्किट लगा है और इसका प्राइस 4% बढ़कर अब ₹752 प्रति share हो चुका है, ऐसा नहीं है कि यह तेजी आज ही देखने को मिली है, क्योंकि इसमें बीते 1 सप्ताह से निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है, और 1 वर्ष में इस कंपनी के Stock में 617% की वृद्धि हुई है!


Raghav productivity enhancers share news information in Hindi


आपको बता दें कि, यह कंपनी Raghav productivity enhancers जयपुर की है, एवं यह देश में रेमिंग मास के बहुत बड़े निर्माताओं में से गिने जाते हैं, इस कंपनी का मुख्य रूप से कारोबार, सिलिका रेमिंग मास, गेल्वेनाइज्ड आईरन शीट्स वह क्वार्ट्ज पाउडर का है!


शेयर में तेजी:-

कंपनी के stock में जबरदस्त तैजी का माहौल बना हुआ है,इस कंपनी के stock का प्राइस वर्ष 2016 में सिर्फ 28 रुपए था,जब इसकी लिस्टिंग मार्केट में हुई और फिलहाल इसमें 63% की तेजी तो सिर्फ बीते 1 महीने में आ चुकी है, एवम् राकेश झुनझुनवाला के invest करने के पश्चात कंपनी के Stock Price में और अधिक तैजी आने की संभावना है!


Raghav productivity enhancers Stock fundamentals

Current price - 752 रुपए

CURRENT MARKET CAP-780 करोड़

ONE YEAR HIGH PRICE-717

ONE YEAR LOW PRICE-100 रुपये

BOOK VALUE-59.8 रुपए

ROE-17.2%

ROCE-22.8%

FACE VALUE-10

DIVIDEND YIELD -0.07%



डिस्क्लेमर:-उपरोक्त प्रस्तुत जानकारी में किसी share को खरीदने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है! यह एक जानकारी है ,जो यहां पर आपको उपलब्ध करवाई गई है, अतः इसे आप सिर्फ जानकारी के तौर पर ही लें एवं कोई भी invest आप stock market में करें, उससे पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह कर लें, क्योंकि इसमें जोखिम जुड़ा होता है ,और आर्थिक नुकसान हो सकता है!





     

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!