10-रूपये का सिक्का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आकृति चित्र वाला जानकारी

10-रूपये का सिक्का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आकृति चित्र वाला जानकारी
10-रूपये का सिक्का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आकृति चित्र वाला जानकारी

10-rupees old coin international yoga Day

इसके सिक्के का निर्माण का प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ,पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, और उसी अवसर और दिन के special होने के कारण ये सिक्का बनाया गया!

5-RUPEES का सिक्का रविंद्र नाथ टैगोर 2011के चित्र/PHOTO वाले- SIKKE

सिक्के को 2015 में बनाया गया था!इस के अलग अलग हिस्से को बनाने के लिए कॉपर निकल धातु और एलमुनियम ब्रास धातु का उपयोग किया गया है इसका वजन 7 .71 ग्राम के लगभग है! इसका डायमीटर 27 M.M. के लगभग है !

इस coin के एक तरफ बीच में एक YOG करते हुए व्यक्ति की आकृति बनी हुई है, और इस योग करते व्यक्ति के एक तरफ इंग्लिश में Yoga For Harmony And Peace  लिखा हुआ है और दूसरी तरफ हिंदी में सामंजस्य और शांति के लिए योग लिखा हुआ

 इस COIN के एक तरफ की साइड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हिंदी में लिखा हुआ है, और एक तरफ के साइड में इंग्लिश में  International Day of Yoga  खा हुआ है! इसके नीचे 2015 अंकित है और इसके नीचे इस सिक्के को बनाने वाली mint का निशान अंकित है

2-नए पैसे का सिक्का1959 वाला-इसकी बनावट,व जानकारी- ।।2-naye paise coin Value

 2015 में बनाए जाने के कारण यह सिक्का रेयर कैटेगरी मे नहीं है परंतु कोई भी अच्छा कॉइन कलेक्टर अगर सिक्के की ग्रेडिंग अच्छी हो तो इसके 100 से डेढ़ 100 रूपये तक का मूल्य दे सकता है! या इतने मूल्य मे ये बिक सकता है

एक जानकारी के अनुसार इस सिक्के के साथ 100 रुपए का International योग दिवस का सिक्का नॉन सर्कुलेटिंग कोइन को भी जारी किया गया! जिसका वजन 35 ग्राम के लगभग है! किसको बनाए जाने वाली धातु/मेटल में 50% सिल्वर का उपयोग हुआ है! ऐसे ज्यादातर कोईन शताब्दी वर्ष में यानी 100 वर्ष पूरे होने पर रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं लेकिन इसके विषय में ऐसा नहीं है

2-रूपये का सिक्का डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र वाला।सिक्के बेचने कि किमत के बारे मे जानकारी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी-


संपूर्ण विश्व में International योग दिवस  इक्कीस जून को मनाया जाता ह। 21 जून का दिन वर्ष में सबसे लंबा और बड़ा दिन होता है तथा yoga भी मानव को लंबा और स्वस्थ जीवन प्रदान करने वाला होता है। इसकी शुरुआत पहली बार वर्ष 2015 मैं 21 जून को मनाया गया था, जिस की पहल  भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  जी ने सत्ताईस सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने अभिभाषण से की थी, जिसमें उनके कहने का तात्पर्य था कि-

योग भारत देश की लंबे समय से चली आ रही प्राचीन परंपरा का एक अनमोल उपहार है ये मानव के दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मानव और प्रकृति के मध्य सामंजस्य है विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला होता है तथा यह स्वास्थ्य और भलाई के हेतु एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला होता है। ये व्यायाम के बारे में नहीं है!

5-रूपये 2005 के सिक्के दांडी यात्रा के चित्र वाले के विषय में रोचक जानकारी और पुराने सिक्के की कीमत

लेकिन ये अपने भीतर कि एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय मे होत है। हमारी रोजाना की बदलती जीवन शैली में ये चेतना बनकर, हमें Climate change जैसे विषय से निपटने में help कर सकता है। तो सभी आयें व एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में कार्य करते हैं।"


जिसके पश्चात 21 जून कि date को अंतर्राष्ट्रीय yog दिवस के रूप में घोषित किया गया था। इसके लिए ग्यारह दिसम्बर 2014 को United Nations General Assembly से 177 सदस्यों के द्वारा इक्कीस जून को  International yog दिवस को मनाने के लिए इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। हमारे देश के Prime minister मोदी के इस अच्छे प्रस्ताव को 90 दिनों के भीतर पूर्ण बहुमत से पारित कर दिया गया था जो  की संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए ऐतिहासिक तौर पर सबसे कम समय है

5-रूपये का यह सिक्का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद प्रतीक चिन्ह वाला-2011- जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर