5 जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें ,जब आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो-
5 important things to keep in mind, when you are traveling by air -
![]() |
5 important things to keep in mind |
इंसान होने के नाते हर व्यक्ति में शिष्टाचार सदाचार और नैतिक व्यवहार होना चाहिए ! जिससे कि हमें एक दूसरे के प्रति बुरी भावना से ग्रसित नहीं होना पड़े!ऐसी ही बात़ो को ध्यान मे रखना चाहिये , जब आप एयरपोर्ट पर हो या प्लेन में यात्रा कर रहे, हो तो आप इन विशेष कुछ बातों को अवश्य ही ध्यान में रखें ।
1.तेज खुशबूदार व्यंजन को इग्नोर करें।
इकोनॉमिक क्लास की फ्लाइट में यात्रा करते समय आपको विशेष ध्यान देना चाहिए ,कि आप फ्लाइट में अधिक तेज खुशबूदार मसालेदार खाने की वस्तुएं लेकर नहीं जाए , इसमे आप मुख्य रूप से प्याज-लहसुन ,अंडे, मछली को विशेष रूप से अवॉइड करें !
मोटे व्यक्तियों का मोटापा-कैंसर का कारण बन सकता है?
2.खाते समय तेज आवाज करने वाली वस्तु से परहेज करें !आप देखते होंगे कि जब आप गाजर और सेब खाते हैं ! तो इन्हीं खाते समय आपके मुंह से आवाज निकलती है! इसलिए ध्यान दें ,कि अगर आप कोई फल या सलाद खा रहे हो! तब आवाज ना हो ,क्योंकि इससे आपके साथ में बैठे लोगों को असुविधा और परेशानी हो सकती है! जितना हो सके अपना व्यवहार शालिन बनाए रखें!
3.ऐसे ड्रिंक का उपयोग ना करें जो छलक जाए!
आप फ्लाइट में जिस भी प्रकार की ड्रिंक का उपयोग करते हैं । उस विषय में यह विशेष सावधानी रखें, कि आप ऐसे जूस और पीने के ड्रिंक लेकर नहीं जाए, जो छलक सकते हैं ।किसी और यात्री पर गिर सकते हैं। और जिससे किसी को असुविधा हो।
8 most Reason -ऐसे कारण व वस्तुऐ जिनसे कैंसर हो सकता है !
4.कटलरी का सीमित इस्तेमाल करें।फ्लाइट में सीटों का आकार छोटा होता है ।इसलिए आपको खाने पीने के सामान को कटलरी पर फैलाना नहीं चाहिए ।और खाते समय इसका कम से कम उपयोग करें। क्योंकि इससे दूसरी यात्रियों को परेशानी होती है ,तो अन्य साथी यात्री के लिए परेशानी उत्पन्न ना करें।
हिंदू धर्म का नमस्ते का अब -पूरी दुनिया अभिवादन में उपयोग करेगी !
5.आपके बच्चे अन्य यात्रियों को परेशान ना करें।
अगर आप अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो ,यह ध्यान रखें, कि आपके बच्चे का व्यवहार परेशान करने वाला नहीं हो । जबकि आपके बच्चे चॉकलेट और बिस्कुट के पैकेट्स यहां वहां ना गिराए, साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों के कपड़े गंदे ना करें, उन्हें शोर करके या शरारत करके परेशान ना करें ।
ये कुछ ऐसे आचरण है। जो आपकी शालीनता के प्रतीक होते हैं ।आपको कैसा लगेगा जब आप यात्रा कर रहे हो। और आपको किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो, तो जो व्यवहार आप अपने लिए नहीं चाहते, वह किसी और के लिए भी ना चाहे तो अच्छा है।
अगर आपके भी यात्रा के दौरान ऐसे कुछ अनुभव रहे हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment