सेल्फी का दीवाना पेड़ पर चढ़ा था ! और जाकर गिरा शेरनी के पिंजरे में-और मारा गया बेमौत

Accidental deaths of selfie lovers

Accidental deaths of selfie lovers
Accidental deaths of selfie lovers

सेल्फी का दीवाना पेड़ पर चढ़ा था ! और जाकर गिरा शेरनी के पिंजरे में-और मारा गया बेमौत !
ऐसी घटनाएं हमें ऐसा सबक देती है! किस सेल्फी के चक्कर में  कभी भी खतरों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए !इस घटना में झारखंड के रांची मै बिरसा मुंडा पार्क के ओरमांझी चिड़ियाघर मे, एक युवक शेरनी के द्वारा मारा गया ,उसकी लापरवाही कहे या सेल्फी के प्रति उसकी दीवानगी, जो उसका मौत का कारण बनी, यह वारदात पिछले दिनों की है! जब इस चिड़ियाघर  एक शेरनी जिसका नाम अनुष्का है! उसके पिंजरे में एक युवक एकदम से जाकर गिरा, और अनुष्का ने उसे मार डाला !
Accidental deaths of selfie lovers
Accidental deaths of selfie lovers

इस घटना के बारे में इस चिड़ियाघर के एक प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी ने बताया कि -
वह व्यक्ति चिड़ियाघर में पिंजरे के पास खड़े पेड़ के ऊपर चढ़ गया था! और एकदम से ही फीमेल लायन अनुष्का के पिंजरे के अंदर गिर पड़ा! चिड़ियाघर के हम सब कर्मचारियों ने उसको बचाने का प्रयास किया! लेकिन हमारी कोशिश काम नहीं आई ,और उसकी मृत्यु हो गई!
पता चला है, कि मरने वाले इस व्यक्ति का नाम वसीम अंसारी था! इस युवक के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई है !और कहा है कि यह युवक मेंटली बीमार था!

क्यों अपनी स्कूल की टीचर से शादी रचाई- दसवीं मे पढ़ने वाले लड़के ने।

और इसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी ! चिड़ियाघर के कैमरों की वीडियो के अनुसार इस लड़के ने लाल रंग की चेक शर्ट और जींस पहन रखी थी! यह व्यक्ति इस चिड़ियाघर में बिना परिवार के अकेला ही घूम रहा  था!
Accidental deaths of selfie lovers
Accidental deaths of selfie lovers

छोटे कद की लड़की से शादी करने के क्या ये बेनिफिट जानते हैं.आप।

 इस व्यक्ति ने चिड़ियाघर में घूमने के लिए चिड़ियाघर टिकट खरीदा, और जैसे ही चिड़ियाघर के अंदर घुसा उसने जो टिकट खरीदा था! उसे खुद ही फाड़ डाला और फेंक दिया, इस व्यक्ति की आयु तकरीबन 35- 36 वर्ष के लगभग होगी,ऐसा अनुमान है पार्क में खड़े अन्य लोगों ने जिन्होंने इस घटना को देखा था ! उनके अनुसार इस व्यक्ति जिसका नाम वसीम था! वह  पेड़ पर चढ़ गया था!  वह उसने शेरनी का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसे हेलो किया, और पेड़ पर से ही सल्फी लेने के लिए जैसे ही वह अपना मोबाइल निकाल रहा था! तो किसी कारणवश उसका खुद पर नियंत्रण नहीं रहा !और वह पेड़ से फिसल गया! और पेड़ से फिसलने के बाद सीधा शेरनी की पिंजरे में जाकर गिरा, जहां शेरनी में उसे मार डाला!
इससे पहले ऐसी दुर्घटना इस चिड़ियाघर में हो चुकी है! यह घटना है वर्ष 2018 की- जब इस चिड़ियाघर में एक हाथी के द्वारा उसका महावत मारा गया था!

आश्चर्यचकित करने वाली ऑपरेशन सर्जरी-सब हैरान रह गए थे. 

Accidental deaths of selfie lovers

ऐसी एक और घटना हुई थी ! दिल्ली के एक चिड़ियाघर में उस घटना मैं एक 20 वर्ष के लड़के की मौत हो गई थी ! उसका कारण भी लगभग यही था ! क्योंकि वह भी उस टाइगर के साथ फोटो लेने का प्रयास कर रहा था! और टाइगर के पिंजरे में दुर्घटना वश पहुंच गया !
ऐसी घटनाओं से सीख लेते हुए हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि सेल्फी के चक्कर में हम किसी प्रकार के जोखिम को नजरअंदाज ना करें क्योंकि ऐसे रिस्क लेकर ली जाने वाली सेल्फी में उनकी जान भी जा सकती है क्योंकि ऐसे मामले हम आए दिन देखते हैं

सांप के काटने की हैरान करने वाली घटना 

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!