वुहान कोरोना वायरस शुरू होने की वह जगह जहां से कि वह पूरी दुनिया में फैला!
"Wuhan Corona virus onset location"in China
वुहान शहर के नाम को भले ही कल तक चीन के बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों की सुची में नहीं शामिल किया जाता है । परन्तु विश्व के नक़्शे पर इसका अपना अलग स्थान है ।
यह वह स्थान है, जहां से पहली बार कोरोनावायरस जैसी महामारी की शुरुआत हुई थी । वास्तविकता में यह एक ऐसा शहर है जो विश्व के बहुत से भागों से जुड़ा है ।अमेरिकी राष्ट्रपति "डॉनल्ड ट्रंप के हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन" पर इतना विश्वास जताने का कारण क्या है।
इस शहर की जनसंख्या के बारे में अलग-अलग आंकड़े मौजूद हैं । इसलिए वास्तविक तौर पर इस विषय में किसी नतीजे पहुंचना आसान नहीं है ।
चाइना की गवर्नमेंट के पापुलेशन डाटा के अनुसार देखा जाए ,तो इस क्षेत्र की जनसंख्या तकरीबन एक करोड़ दस लाख के लगभग है ।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार बताए गए, आंकड़ों में वर्ष 2018 में इस वुहान शहर की आबादी मे 19 लाख लोग बताए गए थे ।
चीन का यह शहर क्षेत्रफल के मायने में लंदन के बराबर दिखाई देता है । और अमेरिका के वाशिंगटन डीसी से कुछ बड़ा है ।
एक अंदाजे के अनुसार वुहान शहर विश्व का 42 वा वह चाइना का सातवा बड़ा शहर है ।
चाइना में वुहान आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है । यहां बहुत सारे लोग आते हैं ।इसी के कारण से कोरोना वायरस एशिया में तेजी से फैला,
क्योंकि इस स्थान पर पूरी दुनिया से लोग आए थे । और संक्रमित करने वाली कोरोना वायरस की बीमारी उनके माध्यम से जगह-जगह पर फैल गई।
डॉक्टर के रूप में इन दोनों ने दुनिया भर में मिसाल कायम कर दी
वुहान के कोरोनावायरस से दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाला अमेरिका भी अछूता नहीं रहा ।औद्योगिक केंद्र के रूप में वुहान चाइना में महत्वपूर्ण है।
वुहान के इंटरनेशनल हवाई अड्डे से वर्ष 2016 में तकरीबन दो करोड़ यात्रियों ने यात्रा की यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है
इस स्थान से दुनिया के महत्वपूर्ण स्थान जैसे लंदन- पेरिस- दुबई ,और विश्व के बहुत से शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं उपलब्ध है !
आई.सी.एम.आर. और भारत की चिकित्सा वर्ग की ख्याति दुनिया में बढ़ने
चाइना की यांग्त्ज़ी रिवर के किनारे बसा यह शहर हाईटेक मैन्युफ़ैक्चरिंग और पारंपरिक चीज़ों का निर्माण करता है.!
इस स्थान पर बहुत से औद्योगिक क्षेत्र हैं ! इस शहर में तो शिक्षा के लिए 50 से अधिक अच्छे शिक्षण संस्थान मौजूद है ! ऐसा माना जाता है! कि चाइना में सबसे अधिक अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी इस शहर में पढ़ने आते हैं !
एक सर्वे के अनुसार विश्व की सबसे बड़ी 500 मल्टीनेशनल कंपनियों में से 230 के लगभग कंपनियों ने वुहान के कारोबार में निवेश कर रखा है ! वुहान में सबसे अधिक निवेश करने वालों में फ्रांस अग्रणी देश है
वुहान से कोरोना वायरस फैलने का कारण
फ्रांस को इस जगह पर कुछ विशेष सुविधाएं मिली हुई थी । इसी कारण फ्रांस की महत्वपूर्ण सौ से अधिक कंपनियों ने यहां पर निवेश कर रखा था । इन कंपनियों में से कुछ ज्वाइंट वेंचर्स भी थे । यहां एक बहुत विशाल पनबिजली परियोजना संचालित है । और इस स्थान पर विश्व के बहुत से टूरिस्ट भी घूमने आते हैं
हां यह सही है ,कि करोना वायरस की शुरुआत इसी शहर की स्थानीय सी फूड बाजार से हुई थी । लेकिन इस वायरस के फैलने का कारण यह है ,कि इस स्थान पर दुनिया भर से बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं ।जिसके कारण इस वायरस को पूरी दुनिया में फैलने का अवसर मिला ।
चाइना पर शक करने के महत्वपूर्ण कारण COVID -19 के विषय में
इस बात का सबसे उचित उदाहरण व शख्स है । जो अमेरिकी नागरिक था, वह वायरस से संक्रमित पाया गया ।क्योंकि उसने यहां की अभी-अभी यात्रा की थी।जो दो जापानी लोग संक्रमित पाए गए थे ।वह भी इस स्थान पर टूरिस्ट की तरह घूमने आए थे ।
थाईलैंड के अंदर जो व्यक्ति संक्रमित पाया गया। वह वुहान शहर चाइना से आया हुआ एक चीनी टूरिस्ट था ।
इस वुहान शहर में आने जाने वाले टूरिस्ट और व्यापारियों की संख्या बहुत अधिक मात्रा में है.। जिससे कि वायरस की खेलने की गति तेजी से बढ़ी।
चाइना के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जनता से यह अपील की है। कि वह इस स्थान की यात्रा नहीं करें ।और इस क्षेत्र के लोगों को भी अपना शहर नहीं छोड़ना चाहिए । जिससे कि यह बीमारी वुहान से अन्य इलाकों में ना फैले ।
परंतु यह तो निश्चित है कि इस वुहान शहर ने दुनिया को एक महामारी जैसा कोरोना वायरस दिया है असंख्य लोगों की जिंदगी समाप्त कर दी और दुनिया के मन में भय व्याप्त कर दिया है वुहान का नाम हमेशा लोगों को याद रहेगा ।
Comments
Post a Comment