बदला लेने के लिए ऊंट ऐसा भी कर सकता है ! आप जानकर रह जाएंगे हैरान
![]() |
camel attack in bikaner india |
Camel Attack in Bikaner India Men Dead in Camle Attack
यह घटना बीकानेर कि है! बीकानेर के नयाशहर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक गुस्साए ऊंट ने
अचानक अपने मालिक की गर्दन अपने दाँतों में जकड़ ली।
आसपास के राहगीरों ने ऊंट से उसके मालिक की गर्दन
छुड़वाने की लाख कोशिश की लेकिन पागलपन हिड़काव में आया ऊंट अपने मालिक की गर्दन को दर्दनाक तरीके से चबाकर
अलग कर ही रुका। इस अभागे ऊंटपालक मालिक की मौके पर ही अत्यंत कारुणिक मौत हो गई। यह दृश्य
देखकर आसपास के लोग थर्रा उठे। और कई कमजोर दिल वाले
तो बेहोश होने की कगार पर पहुँच गये। इस हादसे
की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और
मृतक करमीसर निवासी भंवराराम के शव को कब्जे में लिया।
अचानक अपने मालिक की गर्दन अपने दाँतों में जकड़ ली।
आसपास के राहगीरों ने ऊंट से उसके मालिक की गर्दन
छुड़वाने की लाख कोशिश की लेकिन पागलपन हिड़काव में आया ऊंट अपने मालिक की गर्दन को दर्दनाक तरीके से चबाकर
अलग कर ही रुका। इस अभागे ऊंटपालक मालिक की मौके पर ही अत्यंत कारुणिक मौत हो गई। यह दृश्य
देखकर आसपास के लोग थर्रा उठे। और कई कमजोर दिल वाले
तो बेहोश होने की कगार पर पहुँच गये। इस हादसे
की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और
मृतक करमीसर निवासी भंवराराम के शव को कब्जे में लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भंवराराम अपने
ऊंटगाड़े में कंकर भरकर ले जा रहा था। जाने किस बात पर ऊंट
- एकाएक उसे गुस्सा आ गया वह भड़क उठा और जब भंवराराम उसकी रस्सी पकड़कर आगे चल रहा तभी उसने एकाएक भड़क गया और भंवराराम की गर्दन बुरी
ऊंटगाड़े में कंकर भरकर ले जा रहा था। जाने किस बात पर ऊंट
- एकाएक उसे गुस्सा आ गया वह भड़क उठा और जब भंवराराम उसकी रस्सी पकड़कर आगे चल रहा तभी उसने एकाएक भड़क गया और भंवराराम की गर्दन बुरी
तरह अपने दांतों के जबड़ो से जकड़ ली।
हिस्सा अलग हो गया और
लहुलुहान उसका धड़ वहीं पड़ा
रहा। वहां उस स्थान पर उपस्थित लोगो में से किसी का
में साहस नहीं हुआ कि ऊंट के नजदीक भी जा सके। बड़ी परेशानी के बाद उस खूनी पागल ऊंट को किसी तरह नियंत्रण में कर उसको रस्सी बांधी गई तब जाकर वहां से मृतक के शव उठाया जा सका।
मां के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाया,तो बेटे ने ये क्या कर डाला!
उस स्थान पर उसकी चीख पुकार सुन
आसपासके लोगों ने ऊंट से उसकी गर्दन छुड़वाने की कोशिश की
लेकिन ऊंट पर कोई असर नहीं हुआ। ऊंट के भयंकर रूप से काटने से
मृतक और ऊंट के मालिक की गर्दन का काफीहिस्सा अलग हो गया और
लहुलुहान उसका धड़ वहीं पड़ा
रहा। वहां उस स्थान पर उपस्थित लोगो में से किसी का
में साहस नहीं हुआ कि ऊंट के नजदीक भी जा सके। बड़ी परेशानी के बाद उस खूनी पागल ऊंट को किसी तरह नियंत्रण में कर उसको रस्सी बांधी गई तब जाकर वहां से मृतक के शव उठाया जा सका।
Comments
Post a Comment