टर्म इंश्योरेंस सबसे बेहतर और अच्छा क्यों है-जानिए इसकी कुछ खास बातें !
Why term Insurance is the best Insurance information with bullet points
![]() |
Why term Insurance is the best Insurance information with bullet points
दोस्तों इंश्योरेंस के विषय में सबकी एक अपनी सोच सलाह और राय होती है ! लेकिन सभी विशेषज्ञ जो इंश्योरेंस पर अपनी जानकारी रखते हैं ! वह सभी भी मानते हैं, कि term Insurance Is the best Insurance क्योंकि यही सही मायनों में यही बीमा है! बाकी पॉलिसी प्लान ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाए जाते हैं !क्योंकि बीमा एक ऐसा प्रबंधन और तरीका है, जो जोखिम कवर करता है! मुख्य रूप से यह इन्वेस्टमेंट का साधन नहीं होता है!
term Insurance jankari Hindi me with bullet points -साधारण भाषा में
*यह एक ऐसा बीमा प्लान होता है, जिसमें जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है! अगर उसकी मृत्यु बीमा की अवधि के अंतर्गत किसी दुर्घटना में हो जाए तो ,उस बीमा पॉलिसी की रकम परिवार का जो भी नॉमिनी होता है,जैसे पत्नी बच्चे इत्यादि परिवार जन उन्हें दे दी जाती है!
*इस प्रकार के बीमा में मुख्यतः पॉलिसी के पूर्ण होने पर या मेच्योरिटी होने पर मेच्योरिटी बेनिफिट के रूप में राशि नहीं मिलती है
*यह बीमा प्लान 5 वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष या अधिकतम 30 वर्ष तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है!
*इसमें प्रीमियम राशि बहुत कम होती है! और एक बड़ी रकम का कवर आप छोटे प्रीमियम की राशि अदा करके ले सकते हैं!
*इंश्योरेंस में इन्वेस्टमेंट से ज्यादा अच्छा यह है! कि आप एफडी में पैसा इन्वेस्ट करें ,ताकि आपको आपके इन्वेस्टमेंट/ निवेश पर अच्छा रिटर्न लाभ मिले!
*इंश्योरेंस एजेंट को बाकी इंश्योरेंस प्लान में अधिक कमीशन लाभ मिलता है! परंतु टर्म प्लान पॉलिसी में कम कमीशन बेनिफिट मिलता है! जिससे कि वह आपको यह रिकमेंड करने से बचते हैं!
*सभी लोग अन्य बीमा प्लान अपने हिसाब से ले, पर हमेशा सबसे पहले और आवश्यक टर्म प्लान को माने, और साथ में हेल्थ इंश्योरेंस लें तो और भी अच्छा रहेगा!
*कम उम्र में टर्म प्लान लेने पर प्रीमियम राशि की रकम बहुत कम अदा करनी होती है !जिसमें आगे आने वाले जीवन के समय में आप का इसका फायदा कम प्रीमियम अमाउंट भरने का मिलता है! इस प्रकार के प्लान में या ₹500 में 10 लाख से अधिक का कवर इंश्योरेंस ले सकते हैं !
*जीवन बीमा में ऐसी और इस प्लान की सुविधा और इसको सम्मिलित करने पर बीमा लेने वाले को हजारों से लाखों तक कि प्रीमियम अमाउंट भरना होता है!
*ऐसे प्लान में दुर्घटना होने की स्थिति में ,और कुछ बीमारियों के लिए भी कवर लाभ दिया जाता है! और क्रिटिकल इलनेस के कुछ उपबंध इसमें जोड़ें गए हैं!
*ऐसी पॉलिसी में प्रीमियम राशि में बदलाव यानी कम और ज्यादा प्रीमियम अपनी जरूरत के हिसाब से दिया जा सकता है और उसी के अनुरूप कवर मिलता है!
* इस प्लान में चुनिंदा प्लान की तरह 80सी की धारा के अंतर्गत आयकर/इनकम टैक्स में छूट का बेनिफिट बीमा धारक को प्राप्त होता है !
*अगर कोई व्यक्ति शादीशुदा नहीं है ,या उसके ऊपर अपनी फैमिली की प्रति जिम्मेदारियां नहीं है !तो ऐसे व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए! क्योंकि परिवार के परिवार जनों की आप पर निर्भरता है !तभी सही मायनों में टर्म इंश्योरेंस का उद्देश्य पूरा होता है!
*अपनी जीवनशैली अपनी आवश्यकताओं का आंकलन करके जरूरत के अनुसार टर्म प्लान के कवर का निर्धारण करें, यानी आप ऐसा कवर अमाउंट ना चुने, जिसमें प्रीमियम राशि बहुत ज्यादा हो ,आप कवर अमाउंट अपनी सालाना कमाई से 15 गुना 20 गुना तक ले सकते हैं !जैसे कि अगर आपकी सालाना कमाई दस लाख है तो, आपको डेढ़ करोड़ तक का कवर प्लान लेना चाहिए !
*सभी बीमा धारक और लोग हमेशा यह अपने ध्यान में रखें ! कि जब भी अपनी पॉलिसी में आप अपना नॉमिनी चुने, तब ऐसे व्यक्ति को चुने जो आप के बाद आपके परिवार परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को ठीक रूप से निभाए, मतलब सोच समझ कर करें -नॉमिनी का चुनाव !
*जब भी बीमा ले तो जो भी प्लान आप ले रहे हैं !उसकी तुलना दूसरी कंपनियों के प्लान से अत्यंत आवश्यक रूप से करें, व उनकी शर्तों और लाभ को भी ध्यान से जांच लें !
*अपने रिश्तेदारों से आप राय ले सकते हैं -पॉलिसी खरीदने के लिए !परंतु अपने रिश्तेदारों से बिना पूरी जानकारी के - पॉलिसी ना खरीदें!
*टर्म बीमा आपके परिवार को आपके बाद उनकी आर्थिक कारणों से या आर्थिक रूप से दुर्गति ना हो- इससे बचाता है!
उपरोक्त सभी जानकारी आपके ज्ञान हेतु प्रस्तुत की गई है ! हमेशा फाइनेंसियल प्लानिंग के लिए विशेषज्ञ से राय लेकर ही इंश्योरेंस और निवेश का चुनाव करें !
Comments
Post a Comment