5 रुपये का हरे रंग नोट महात्मा गांधी जी के चित्र वाला कीमत व वेल्यु की जानकारी प्राप्त करें

 

Pof news.com-image

 5 Rupees Green Note Mahatma Gandhi photo Old Note price and Value

महात्मा गांधी जी के चित्र वाले ऐसे हरे कलर के नोट 2 अक्टूबर 1969 को जारी किए गए थे! जो कि महात्मा गांधी जी के जन्मशती  का वर्ष था! इस अवसर पर 1रुपये का ,2 रुपये का,5 रुपये का,10 रुपये का और 100 रुपये का नोट जारी किया गया था! इन महात्मा गांधी के नोटों पर दो गवर्नर के हस्ताक्षर हैं,क्योंकि इस प्रकार के 5 रुपये के नोट जारी किए गए थे अलग-अलग गवर्नर के समय पर, जिनमें से एक थे गवर्नर Lakshmi Kant Jha (एल के झा)एवम दूसरे थे B. N. Adarkar (बी एन आदरकार),

यह भी पढ़ें:-1 रुपये के नोट मंटेक सिंह आहलूवालिया के हस्ताक्षर वाले खास बातें पता करें अभी

Pofnews.com-image


5 रुपये का हरे रंग का नोट महात्मा गांधी जी के चित्र वाले इस नोट की बनावट के बारे में जानकारी!5 Rupees green Note Mahatma Gandhi Photo Old note Design

यह भी पढ़ें:-इस 2 नए पैसे के सिक्के के बारे में जानकारी आपको जरूर होने चाहिए!

इस नोट में आगे की तरफ बीच में 5 का अंक बनाया गया है,और इसके नीचे हिंदी भाषा में अथवा अंग्रेजी भाषा में गवर्नर लक्ष्मीकांत झा जी के हस्ताक्षर हैं, एवं इसके ऊपर गवर्नर का प्रॉमिस लिखा हुआ है!नोट के ऊपर की तरफ RESERVE BANK OF INDIA अंग्रेजी भाषा में और हिंदी भाषा में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा हुआ है! एवं उसके नीचे GUARANTEED BY THE CENTRAL GOVERNMENT अंग्रेजी भाषा में अंकित है!व केंद्र सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिंदी भाषा में अंकित किया गया है! नोट के एक तरफ के किनारे पर विंडो में अशोक स्तंभ की आकृति बनाई गई है! एवम् दूसरी तरफ के वाटर मार्क विंडो में भी अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है! नोट के नीचे की तरफ एक तरफ कोने में पांच रुपये हिंदी में लिखा है! एवम दूसरी तरफ इसके सीरियल नंबर को अंकित किया गया है! 

यह भी पढ़ें:-शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए!

इस नोट को पलटने पर इस के बीचो बीच महात्मा गांधी जी का चित्र गीता पढ़ते हुए बनाया गया है!और पिछे का यह चित्र साबरमती आश्रम का है!नोट के एक तरफ किनारे पर तेरह अलग अलग भाषाओं में 5 रुपये लिखा हुआ है! एवम् इसके नीचे अंग्रेजी में FIVE RUPEES लिखा गया है !और दूसरी तरफ पांच रुपये हिंदी में लिखा है! एवं महात्मा गांधी जी के चित्र के नीचे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का लोगो बनाया हुआ है!

यह भी पढ़ें:-20 पैसे के पुराने सिक्के इनकी खास बातें आपको जाननी चाहिये!

5 रुपये का हरे रंग का नोट महात्मा गांधी जी के चित्र वाले इस नोट की कीमत के बारे में जानकारी 5 Rupees green Note Mahatma Gandhi photo Old note price!

इस प्रकार के पांच रुपये 5 के हरे रंग के नोट जिन पर महात्मा गांधी जी के चित्र बने हुए हैं! और उस पर लक्ष्मीकांत झा और B. N. Adarkar जी गवर्नर के हस्ताक्षर हैं!ऐसे नोट UNC CONDITION में हो तो एक नोट की कीमत 300 रुपये तक हो सकती है! 

यह भी पढ़ें:-5 रुपये के बड़े सिक्के इंदिरा गांधी जी के चित्र वाले क्या है उनका खास राज जानते हैं आप!

एवम् ऐसे पूरे 100 नोट के बंडल की कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है! इन नोटों में से जो नोट कीमती बताये जाते हैं,उनमें से एक नोट है जिसके वाटर मार्क विंडो पर स्पेसिमेन लिखा हुआ है, और इस नोट के सीरियल नंबर में ऑल जीरो सीरियल नंबर है! यह स्पेसिमेन वाले 5 रुपये के नोट रेयर माने गए हैं!जिनकी कीमत 200000 दो लाख तक मानी जाती है!

यह भी पढ़ें:- पैसा डबल करने वाले आईपीओ कौनसा है!

नोट:- उपरोक्त जानकारी में आवश्यक सावधानी बरती गई है! यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों से जुटाई गई है!तो इसमें किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है!अतः सभी पाठकों से निवेदन है, कि वह अपने विवेक से काम लें और सही प्रमाणित जानकारी को ही सत्य माने!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर