एक बाप ने अपनी दोनों बेटियों को क्यों मार डाला -देखिए समाज की तस्वीर !

प्रतीकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश के शहर मैनपुरी में ,शराब के
नशे में पागल एक बाप ने अपनी ही दोनों
बेटियों को से गोली मारकर उनकी जान ले
ली। हत्या करने के पश्चात फरार हुए हत्यारे पिता
को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

पुलिस हिरासत में आरोपी पिता ने पुलिस को अपने बयान में बताया, कि उसकी बेटियों ने उसके एक परिचित के घर मोबाइल फोन चोरी कर लिया था! समाज में इससे हुई बदनामी के कारण,  से उसने बेटियों
के जीवन को खत्म कर दिया।

दरोगा गया था-महिला कॉन्स्टेबल से प्यार का इजहार करने ,जाने-क्या किया घर वालों ने ,उसके साथ !


हत्या के समय बेटियां उसके सामने  बुरी तरह गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन बेरहम बाप को थोड़ी सी भी उन पर दया नहीं आई। इस संदर्भ में जानकारी के अनुसार, मैनपुरी मैं भोगांव क्षेत्र के एक गांव गढ़िया गोविंदेपुर में सुखदेव शर्मा नामक व्यक्ति का घर है। सुखदेव शर्मा राजमिस्त्री है। वह मकान निर्माण के कार्य से जुड़ा है उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। सुखदेव के दो बेटियां जिसमें बड़ी बेटी नेहा जिसकी आयु 20 वर्ष थी !और अनामिका की आयु 18 वर्ष थीं। 

आर्थिक तंगी की करण से लंबे समय से
घर में कलह होती रहती थी। बुधवार की रात के समय
लगभग 10 बजे सुखदेव ने एक देसी तमंचे से अपनी दोनों बेटियों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात फरार पिता पकड़े जाने के भय और चिंता से स्वयं ही पुलिस थाने जा पहुंचा। उसे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।

इस दोहरे हत्याकांड की
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी
पुलिस टीम के साथ घटना के मौके स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का गहनता से मुआयना किया मुआयना करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हस्पताल भेज दिया। इस संबंध में बताया
जाता है, कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने
अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बदला लेने के लिए ऊंट ऐसा भी कर सकता है ! आप जानकर रह जाएंगे हैरान

उसने अपने बयान में बताया कि आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के
ड्राइवर पवन शर्मा के रामलीला मैदान के पास स्थित मकान पर वह प्लास्टर का काम पिछले कुछ दिनों से कर रहा था! 17 मार्च को शाम के समय अपने पूरे परिवार को साथ लेकर ,वह पवन शर्मा के यहां घर पर होली मिलने के लिए गया था। 18 मार्च को सुबह पवन शर्मा के परिजन ने बताया, के उसकी बेटियां ने उनकी मां का मोबाइल फोन को चोरी करके ले गई हैं। जब उसनेअपने घर आकर बेटियों से सख्ती से पूछा  तो उन्होंने वह मोबाइल फोन उसको दे दिया। बेटियों की इस चोरी करने की हरकत से । समाज में उसकी बहुत बदनामी हुई।


इसी के कारण उसने  नेहा और फिर
अनामिका की हत्या की। जब उसने गोली चलाई तो बेटियों की मां कमरे में ही थी !
जिस समय बेटियों के पिता सुखदेव ने दोनों
बेटियों की जान ली, उस समय कमरे में
बेटियों की मां जिसका नाम रामा देवी है !और उनका 12 वर्ष का बेटा शिवेंद्र भी वही मौजूद था।

मां के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाया,तो बेटे ने ये क्या कर डाला!

एक साथ दो जवान बेटियों की हत्या कि इस घटना से, मां-बेटे दहशत में आ गए। दोनों ने उस खौफनाक मंजर
के बारे में गुरुवार को बयान में बताया, कि वारदात
से पहले दोनों बेटियां अपने पिता से जिंदगी की रो-रो कर भीख मांगती रहीं! लेकिन उसके बाप के सिर पर
तो बुरी तरह खून सवार था। बेरहम बाप का दिल एक पल के लिए भी नहीं पसीजा। हत्या  से पहले उसने दोनों बेटियों की डंडे से पिटाई की ,और बाजार की ओर
चला गया। देर रात शराब के नशे की हालत में वह
ने अपने घर पर पहुंचा।उस समय उसका पूरा परिवार कमरे में से मौजूद था। सुखदेव ने अपने बेटियों से मोबाइल चोरी करने के कारण के बारे में पूछा ,और बंदूक निकाल ली। पत्नी के बयान के अनुसार, उन्हें इस
बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि बात इस तरह बढ़ जाएगी !और सुखदेव बेटियों को गोली से मार देगा। हालांकि, इस बारे में बेटियों ने दोबारा गलती न करने की बात कहते हुए पिता के सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगीं। इसी सब कुछ के बीच में सुखदेव ने अपनी बड़ी बेटी नेहा को गोली मार दी। बहन की हत्या के बाद अनामिका बहुत ही डर गई थी! वह रोते हुए पिता से जिंदगी की भीख मांगती रही !लेकिन पिता का पत्थर दिल एक पल के लिए भी नहीं पसीजा।
उसने बंदूक में  गोली लगाकर दूसरी
बेटी अनामिका को भी गोली से मार दीया। जिससे उसकी भी वही मृत्यु हो गई।

कोरोना वायरस के समय लोक डाउन में एक पत्नी ने क्यों खा लिया जहर 

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!