प्रोस्टेट कैंसर फैलने को लेकर हुए एक रिसर्च के बारे में जानकारी हिंदी में

prostate cancer Hindi information-prostate cancer in Hindi

prostate cancer Hindi information-prostate cancer in Hindi


ब्रिटेन की प्रसिद्ध ईस्ट एंजिला यूनिवर्सिटीके वैज्ञानिकों ने
अपनी रिसर्च में  इस बात का पता लगाया है ! कि क्यों और किस प्रकार से कुछ विशेष मामलों में prostate cancer शरीर के विभिन्न प्रकार के हिस्सों में बहुत तीव्रता से फैलाव करते हैं !

और आगे चलकर मौत के कारण बन जाते हैं। इस रिसर्च में प्रोस्टेट कैंसर के तीन नए उप प्रकारों के बारे में  जानकारी पता चली है। जिस पर भी गहन अध्ययन किया गया है!
5 best easy health tips अपने स्वास्थ्य में सुधार के उपाय
सामान्यतः  इस प्रकार के प्रोस्टेट कैंसर धीरे-धीरे
विकसित होता है !और एक इंसान कोअपने जीवनकाल में इसके लिए उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि इसके पश्चात भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने यह पता लगाने का प्रयास किया है! कि कौन से प्रकार के ट्यूमर बहुत अधिक तीव्रता से बढ़ते और फैलते हैं! जिसके कारण से कई व्यक्तियों को उपचार के लिए मजबूर होना ही पड़ता है।

prostate cancer Hindi information-prostate cancer in Hindi

घुटने के जोड़ों में दर्द है तो करें -3-ऐसे उपाय

रिसर्च करने वाली इस टीम के प्रोफेसर कोलिन कूपर ने
बताया है ! कि 1785 ट्यूमर सैंपल यानी नमूनों की स्टडी की है! और इस रोग को डीईएसएनटी उपकोशिकाएं की बढ़ती हुई संख्या से जोड़ा गया। रिसर्च बताती है ! कि अगर किसी को ट्यूमर है तो इसका मतलब  है ! कि उसमें डीईएसएनटी उपकोशिकाएंअधिक मात्रा में हैं ! और उसको मेटास्टेटिकबीमारी के होने की संभावना ज्यादा होती  है।और इतना ही नहीं इसके साथी  ऐसे कुछ मामलों में शरीर के अन्य हिस्सों में भी इसके फैलने की संभावना होती है!

इंश्योरेंस जीवन में महत्वपूर्ण क्यों है!और कौन से इंश्योरेंस जरूर ही प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में लेने चाहिए!  

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर