कोरोना वायरस के समय लोक डाउन में एक पत्नी ने क्यों खा लिया जहर ! पढ़िए इस न्यूज़ को यह आपके लिए जरूरी है
corona virus lockdown time husband wife fight in india
प्रतीकात्मक चित्र |
लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार ने इस विषय में देश के समस्त जनता से अपील की है! कि इस दौरान
सभी लोग अपने अपने घरों से ना निकले। सरकार की इस अपील का देशभर में व्यापक असर भी दिखाई
दे रहा है।
और इसलिए सभी लोग घरों में रहकर समय निकाल रहें
है, परंतु गुजरात के शहर अहमदाबाद में एक व्यक्ति को अपने घर में वक्त गुजारना बहुत भारी पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि पूरे शहर के लॉकडाउन में अपने घर में टेलीविजन पर अपनी शादी की वीडियों फिल्म देखने के समय कोई बात को लेकर झगड़ा होने के कारण उसकी बीवी ने जहर खा लिया है। बरहाल यह मामला शाहीबाग पुलिस स्टेशन मैं दर्ज हो गया है।
प्रतीकात्मक चित्र |
कोरोना वायस बीमारी के वजह से पूरे भारत में 21 दिनों के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है।इस विषय में सूचना के मुताबिक शाहीबाग के क्षेत्र मैं रहने वाला एक दंपति मंगलवार के दिन
अपने घर पर शादी की
वीडियों फिल्म देख रहा था। इस फिल्म.के विषय में किसी बात को लेकर दंपति के बीच बहस हो गई।
यह बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट पर उतर आयी। पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को जोर से थप्पड़ मार दिया। इस कारण गुस्सा हुई पत्नी ने बहुत मात्रा मैं
नींद की गोलियां एक साथ खा ली। इसके बाद
जिसके कारण उसकी तबियत खराब हो गई।
और तुरंत इस गंभीर अवस्था में उसे पास के ही सिविल
प्रतीकात्मक चित्र |
हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं इस विषय में सूचना मिलते ही युवती के मायके वाले लोग भी अस्पताल में आ गये। इस युवती के मायके वालों परिवारजनों ने शाहीबाग पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवायी दी है।.शाहीबाग के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि युवती के स्वास्थ्य की स्थिति
स्थिर है। युवती के मायके वालों ने इस संबंध में उसके
पति और उसके परिवार वालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा का मामला दर्ज करवाया है। युवती ने भी अपने बयान मे कहा है कि उसके पति और पति के घर वाले आये दिन उसके साथ दुर्व्यवहार और मार-पीट करते हैं।
उससे दहेज के लिए मांग करते हैं।!
उसकी ननद भी उसे बात बात पर ताने मारती रहती है। जिससे कि वह परेशान हो गयी थी!
उस दिन भी जब शादी का वीडियों देखते समय दहेज
की बात को लेकर उनमें झगड़ा शुरू हुआ था।
इस विषय में पुलिस ने अभी मामला दर्ज कर युवक
को पुलिस हिरासत में लिया है।
Comments
Post a Comment