2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity and World food Day(FAO) Price

2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity

2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity

2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity and World food Day(FAO) का  ये 2Ruees का Coin -year 1993 में जारी किया गया था. यह एक circulating commemorative  Coin है. इसको बनाने के लिए copper-nickel -ke- Metal का use किया जाता था, उसका वजन 6 ग्राम होता हैं. इसका Diameter 26.5 M.M. होता हैं. इसकी Thickness -1.6 एमएम होती है. ओर यह आकार मे Hendecagonal- 11 किनारों वाला Sikka होता हैं-और इसकी Edge-Smooth है. और यह एक ऐसा Sikka है.जिस पर World Food Day और Bio Diversity के प्रतीक को एक साथ दर्शाया गया है.

5-रूपये का यह सिक्का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद प्रतीक चिन्ह वाला-2011- जानकारी

2Rupees Bio Diversity and World Food Day Coin Design and Details

2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity

जैविक विविधता कै सिक्के के एक तरफ की साइड पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है.और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है.ओर इसके नीचे दो का अंक अंकित किया गया हें. Sikke- के कनारो के एक तरफ हिंदी में भारत और रुपये लिखा है.और दूसरी तरफ से किनारों पर RUPEES INDIA लिखा हुआ है. Coin को पलटने पर दूसरी और Center में जैविक विविधता को दर्शाया गया हैं. जिसमें हिरण, पहाड़, पेड़, पौधे,पक्षी सूर्य क़ो इस दृश्य मे दर्शाया गया हे. सिक्के के नीचे वर्ष 1993 अंकित हे. व इसके नीचे इस Coin को बनाए जाने वाले Mint ka Mark अंकित हैं! सिक्के कै एक तरफ किनारों पर हिंदी में विश्व खाद्य दिवस व जैविक विविधता लिखा हें. दूसरी ओर English Language में BIO DIVERSITY और WORLD FOOD DAY अंकित किया हुवा हैं।
1-रूपये का सिक्का 1985- H के निशान वाले सिक्के कि 
किमत के बारे मे जानकारी।

2RUPEES-BIO DIVERSITY Coins 1993 Price


 ऐसे Coin Rare Category में आते हें. व आम लेनदेन में मुश्किल से देखे जाते हैं. लेकिन इसकी कीमत अधिक नहीं होती हें. इसके में जो Fine quality के जो sikke होते हैं. वह 10 रूपये तक की Price से बेच सकते हैं.व Extra Fine Conditions के सिक्के हो तो वह 15 से 25 रूपये तक भी sell हो सकते हैं. इसके UNC Coins की Price ₹30 से 40 रूपये तक की हो सकती हैं.

जो कि कम और ज्यादा भी हो सकती ह.सिक्कों के बारे मे जो दी गई जानकारी हे .उसमें जो कीमत बताई गई . वह Online Research ओर इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों से प्रेरित होती हें. जिनके सत्य होने का प्रमाण नहीं हैं. इसलिए सभी लोग ऐसी जानकारी को पढ़ते हुए अपने विवेक से काम ले.

50 पैसे का सिक्का जवाहरलाल नेहरू के फोटो वाला के बारे में जानकारी

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर