2-रूपये का सिक्का डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र वाला।सिक्के बेचने कि किमत के बारे मे जानकारी।

2-Rupees Dr.syama Prasad Mookerjee Centenary coins information coins selling jankari 

2-Rupees Dr.syama Prasad Mookerjee

यह एक सर्कुलेटिंग कॉइन है! जो कि वर्ष 2001 में  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मशती के 100 वर्ष पूरे होने पर 2001 में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया था!
 इसको बनाने के लिए कॉपर निकल धातु का उपयोग किया गया ह ! इसका वजन 6.24 ग्राम ह! इसका डायमीटर 25.7 एम एम का ह ! इसकी थिकनेस 1.56 मिलीमीटर की है! और उसका आकार hendecagonal का ह ! यानी इस सिक्के के 11 साइड/किनारे hai !
इस sikke की बनावट के बारे मे जानकारी -:


coin के एक तरफ कि side पर center मे अशोक स्तंभ का चित्र hai ! उसके नीचे सत्यमेव जयते शब्दों मे अंकित किए गए ह ! इसके नीचे 2 का अंक बना हुआ है! सिक्के के किनारों ki तरफ एक Side में हिंदी में भारत रूपये  लिखा है ,और दूसरी Side मे English में RUPEES INDIA लिखा हैं !

 इस सिक्के को पलटने पर बीच ke हिस्से me डॉक्टर श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र बना हुआ ह । उनके चित्र ke नीचे वर्ष 2001 अंको में बना हे । सिक्के ke-cornar-ki तरफ एक side मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मशती हिंदी me लिखा गया हे। ओर दूसरी तरफ ki साइड मे Dr.syama Prasad Mookerjee Centenary इंग्लिश में लिखा गया ह।
2-Rupees Dr.syama Prasad Mookerjee

2-Ruppes coin shyama prsad mukharjee Photo mark price and Buyer selling Value 

एक jankari के अनुसार इस प्रकार के coins का निर्माण भारत सरकार की दो ही मिंट में हुआ था! first is हैदराबाद mint ओर second is Noida mint !
 इस sikke की अच्छी Conditions हो तो 100 से 150 रूपये तक me यह sikka sell हो सकता है । और इनमे nice Grading- कंडीशन हो व uniqueness तो इसकी price ओर अधिक बढ़ जाती है ! मेरे अनुसार aap इस को अपने collection ME रखिए ! क्योंकि आने वाले time मे इस coin-ki-Value और High भी आपको मिल सकती है!

2-नए पैसे का सिक्का1959 वाला-इसकी बनावट,व जानकारी- ।।2-naye paise coin Value

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के बारे में कुछ तथ्य और जानकारियां।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता मेअति प्रतिष्ठित परिवार मे हुआ था ।  इनके  पिताजी जिनका नाम सर आशुतोष मुखर्जी था! और वे बहुमुखी प्रतिभा ke धनी हुआ करते थे !और शिक्षाविद् ke तौर पर अपने कार्यों के लिये बहुत विश्व विख्यात थे।

डॉ॰ श्यामा प्रसाद जी ने वर्ष 1917 मे मैट्रिक ki पढ़ाई  को पूरा किया ,ओर इन्होंने वर्ष 1921 मे बी०ए० की डिग्री प्राप्त की थी। उसके पश्चात सन 1923 में Law की उपाधि प्राप्त करने ke बाद वे विदेश को चले गये थे! और वहां से  वर्ष 1926 मे इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनके वापस अपने देश लौटे। यह पढ़ाई me बहुत ही कुशल थे, अपनी ज्ञान और योग्यता ke दम पर सिर्फ 33 वर्ष की कम आयु में ही वे कलकत्ता के विश्वविद्यालय me कुलपति बन गए। इस पद को प्राप्त करने वाले वह कम आयु ke पहले और इकलौते कुलपति थे।
-रूपये का सिक्का 1985- H के निशान वाले सिक्के कि किमत के बारे मे जानकारी।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए थे

उस वक्त जम्मू कश्मीर राज्य का अपना अलग से झंडा होता था! और अलग संविधान भी था, उस राज्य का सीएम वजीर ए आजम कहा जाता था, देश की संसद me अपने भाषणों मे डॉक्टर मुखर्जी ने section सन 370 को हटाने ke लिए बहुत ही ज्यादा प्रयास किए!

 वर्ष 1952 की अगस्त मे जम्मू की एक विशाल रैली मे उन्होंने अपने संकल्प मे  लोगों से कहां ,कि me आपको भारत का संविधान प्राप्त करवाऊगा या इस कार्य को करते हुए ,अपने जीवन को इस लक्ष्य ke लिए बलिदान कर दूंगा!

यह उस समय ke  prime minister नेहरू जी की सरकार को चुनौती देते हुए ,अपने निर्णय पर तटस्थ रहे ! जो इन्होंने संकल्प किया था। उसके लिए वर्ष 1953 में बिना परमिट प्राप्त किए जम्मू कश्मीर की यात्रा को चल पड़े । उस स्थान पर पहुंचते ही उनको वहां पर हिरासत मे ले लिया गया। और नजरबंद कर दिया गया,और वर्ष 1953 के जून मे 23 तारीख को रहस्यमई परिस्थितियों में उनका देहांत हो गया।

5-रूपये का सिक्के सी. सुब्रमणियम के चित्र/आकृति वाले की जानकारी-

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!