2 रूपये का सिक्का सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो/चित्र वाला जानकारी

2-Rupee old coin Sardar patel -coin selling price Value jankari

2-Rupee old coin Sardar patel -coin selling price Value jankari

ये सिक्का भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में 1996 बनाया गया! इस को बनाने के लिए कोपर निकल धातु का उपयोग किया गया है !इस सिक्के का वजन 6.02 ग्राम के लगभग है ,इस सिक्के का व्यास/डायमीटर 25.9 M.M. के लगभग है! यह सिक्का 11 किनारे वाला है 
,इस सिक्के की एक ओर बीच में अशोक स्तंभ का चित्र है! जिसके ठीक नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है !और इसके बिल्कुल नीचे दो का अंक है! इसके दोनों तरफ की साइड में हिंदी और इंग्लिश में रुपए ,भारत और इंडिया रुपीज लिखा हुआ है! दूसरी ओर ठीक बीच में श्री सरदार वल्लभ पटेल जी का चित्र बना है, जिसके ठीक नीचे इस सिक्के को बनाये जाने का वर्ष 1996 अंकित है। इसके किनारे पर एक तरफ साइड में हिंदी में सरदार वल्लभभाई पटेल लिखा हुआ है। और दूसरी तरफ इंग्लिश में सरदार वल्लभभाई पटेल लिखा हुआ है ।

2-Rupee old coin Sardar patel -coin

₹2रुपय के सिक्के की कीमत और वैल्यू इसके बारे में जानकारी-

2-रूपये का सिक्का डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र वाला।सिक्के बेचने कि किमत के बारे मे जानकारी।

किसी सिक्के की कीमत तभी ज्यादा मिलती है! जो बहुत ही दुर्लभता से पाया जाए,जो लोग सिक्कों के बारे में यह कह रहे हैं- कि ऐसे sikke 50000 तक की कीमत के हो सकते हैं ! वह बिल्कुल भी सही नहीं है, ये सिक्के रेयर हैं!परंतु इतनी अधिक कीमत के भी नहीं है! इनकी कीमत सामान्य ही होती है ! लेकिन जो सिक्के नोएडा मिंट के बने हैं!वह सीमित मात्रा में बने थे ,तो कुछ अच्छी वैल्यू रखते हैं! नोएडा मिंट के बने हुए सिक्के की कीमत 150 से 200 रुपय तक की मिल सकती है !

अगर किसी कॉइन कलेक्टर के पास ये सिक्का नहीं हो तो वह आपको इसकी अच्छी कीमत दे सकता है ।परंतु सामान्यत है यह सिक्का लगभग सभी कॉइन कलेक्टर के पास देखने को मिल जाता है ! इस प्रकार के सामान्य सिक्के 20 से ₹30रूपये तक की कीमत में खरीदें जा सकते हैं ! लेकिन ये आपके पास ऐसा सिक्का एक ही है तो आपसे जरूर अपने पास रखें ,क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल ऐसी शख्सियत के व्यक्ति थे! जिनके बारे में सोचने मात्र से ही हमें गर्व और सम्मान महसूस होता है !ये sikka सबके भारतीयो के लिए प्रेरणास्पद है!

2-नए पैसे का सिक्का1959 वाला-इसकी बनावट,व जानकारी- ।।2-naye paise



Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!