क्यों 65 साल कै ससुर ने अपने बेटे कि अपनी 21 वर्षीय पत्नी कै साथ विवाह कर लिया जानकर चौंक जायेंगे।
यह मामला बिहार का हैं.जहां राजधानी पटना मे एक अजीब शादी रचाई गई.जिसमें 65 साल कै ससुर ने अपने बेटे कि अपनी 21 वर्षीय पत्नी कै साथ विवाह कर लिय हैं। अब इसका भी कुछ कारण हैं।
अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए अपनी बच्ची के साथ कितनी हेवानियत कर दी इस मां ने
शादी करने वाले 65 वर्ष कै ससुर का नाम हैं।लाल सिंह(परिवर्तित नाम) जिसने अपनी उम्र से 3 गुना छोटी पुत्र वधू जिसकी उम्र 21 वर्ष है! उसके साथ विवाह रचाया. जिसके पीछे कि वजह यह है.कि लाल सिंह ने अपने बेटे राकेश (परिवर्तित नाम)कि शादी डेढ वर्ष (18 महीने) पहले इस लड़की कै साथ की थी!परंतु इस विवाह से राकेश बहुत परेशान ओर दुखी रहने लगा था. जिसके कारण राकेश अपनी शादी की तकरीबन 1 वर्ष के पश्चात ,अपनी पत्नी ओर पिता को छोड़कर घर से भाग निकला,राकेश की पत्नी कि.परिवार मे अब कोई उसकी जिम्मेदारी उठाने वाला परिजन नहीं था.
हमेशा शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए-जान लीजिए इस बारे में!
जिसके बाद लाल सिंह को लगने लगा कि उसकी बहू कै बारे में लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं.और उसकी बहू के गर्भ में राकेश का बच्चा भी था.तो उसने सोचा कि गांव और समाज में बच्चे को ओर बहु को अपमान ना सहना पड़े.बहु और बच्चा मान ओर सम्मान के साथ समाज में जीये. और उनके बाद उनके वंश का भी कोई वारिस तो हो .और इस कारण उन्होंने अपने पुत्र से शादी करने का निर्णय लिया.
Comments
Post a Comment