परूषो के सेक्स लाइफ पर कोरोना वायरस (COVID 19)का प्रभाव।
परूषो के सेक्स लाइफ पर कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव।
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन चल रहा है. और भारत में भी इसका प्रभाव पड़ता जा रहा है .प्रथम चरण के लिए भारत मे 14 अप्रैल तक का लॉक डाउन किया गया हैं .इस दौरान अधिकांश लोगों को घरों मै ही रहना पड़ रहा हे .इस देश भर मै हुए लोकडाउन मै कुछ आंकड़े भी अजीब है. नवीनतम सूचना के अनुसार सेक्स रिलेटेड प्रोडक्ट की बिक्री काफी बढ़ गई है.जिनमें-
- कंडोम
- पिल्स
- एडल्ट सेक्स टॉयज
- फीमेल हाइजीन एंड केयर
- लाइटनिंग एंड टाइटनिंग क्रीम
- एनर्जी शॉट्स
- मेल एनाहैंसमेंट क्रीम स्प्रे
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट
- इंटिमेट वाशेज
- कंडोम ओर ल्यूबस टायज जैसे सेक्स प्रोडक्ट शामिल हे.
वही इस विषय में एक और चौंकाने वाली खबर चाइना कि आई है।चाइना कै वुहान की एक यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इस वायरस के कारण आने वाले समय में अगली पीढ़ी पर भी प्रभाव पड़ सकता हैं.
Comments
Post a Comment