परूषो के सेक्स लाइफ पर कोरोना वायरस (COVID 19)का प्रभाव।

परूषो के सेक्स लाइफ पर कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव।

Corona-virus-nagetiv-effect-on-mens-sexaul-life

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन चल रहा है. और भारत में भी इसका प्रभाव पड़ता जा रहा है .प्रथम चरण के लिए भारत मे 14 अप्रैल तक का लॉक डाउन किया गया हैं .इस दौरान अधिकांश लोगों को घरों मै ही रहना पड़ रहा हे .इस देश भर मै हुए लोकडाउन मै कुछ आंकड़े भी अजीब है. नवीनतम सूचना के अनुसार सेक्स रिलेटेड प्रोडक्ट की बिक्री काफी बढ़ गई है.जिनमें-

  • कंडोम 
  • पिल्स 
  • एडल्ट सेक्स टॉयज 
  • फीमेल हाइजीन एंड केयर 
  • लाइटनिंग एंड टाइटनिंग क्रीम 
  • एनर्जी शॉट्स 
  • मेल एनाहैंसमेंट क्रीम स्प्रे 
  • प्रेगनेंसी टेस्ट किट 
  • इंटिमेट वाशेज
  • कंडोम ओर ल्यूबस टायज जैसे सेक्स प्रोडक्ट शामिल हे.


वही इस विषय में एक और चौंकाने वाली खबर चाइना कि आई है।चाइना कै वुहान की एक यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इस वायरस के कारण आने वाले समय में अगली पीढ़ी पर भी प्रभाव पड़ सकता हैं.

छोटे कद की लड़की से शादी करने के क्या ये बेनिफिट जानते हैं.आप।

क्योंकि इस वायरस कै कारण सेक्स हार्मोन पर भी असर देखने को मिले इससे नपुंसकता बढ रही है.और पुरुषों कै अंडकोष कै प्रति नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि वह खराब हो रहे हैं- जिसकी वजह से अन्य समस्या भी उत्पन्न होगी जैसे उत्तेजना मे कमी हो सकती हे.इस संदर्भ में झांन्गनान हॉस्पिटल के चिकित्सकों के एक समूह ने यह देखा कि इससे प्रभावित मरीज कै बॉडी मे पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरोन और ल्युटीनाइसिंग के मात्रा में गंभीर और खतरनाक बदलाव आ रहे हैं.

आश्चर्यचकित करने वाली ऑपरेशन सर्जरी-सब हैरान रह गए थे. 

और इसे बायोलॉजिकल भाषा में TLH अनुपात का गया है।जब TLH अनुपात मे गड़बड़ी आती है .तो पुरुषों की अंडकोष प्रणाली परफेक्ट तरीके से काम नहीं करते. इसकी क्षमता घट भी जाती हे. और जिसके परिणाम से वीर्य बनने कि मात्रा भी कम हो जाती हे.या बंद भि हो सकती हे .आसानी से समझने कै लिए यह भि कहा जा सकता है.की पुरुषों में उत्तेजना जैसे खत्म हो रही हैं .इसे मेडिकल भाषा मे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कहा गया हैं. इसके अंतर्गत पुरुषों की सेक्स करने की इच्छा ओर क्षमता नष्ट हो जाती हे.

Comments

Popular posts from this blog

द एंपायर वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार The Empire web series episode review

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

10 रिकॉर्ड मीराबाई चानू के और जाने कौन है, मीराबाई चानू!