10 पैसे के सिक्के 1988 के बारे मे जानकारी

10 Paise india coin1988 Price and Value analysis 

10 Paise india coin1988 Price and Value

10 paise(पैसे)1988 के Coin(सिक्के)यह Standard circulation Coin हैं . जिसको वर्ष 1988 से 1998 तक कै समय में जारी(Release) किया गया था. यह सिक्के बनाने कै लिए stainless-steel की Metal का उपयोग किया जाता था. इन Coin का weight- 2 ग्राम होता है.इनका डायमीटर 16 M.M. लगभग होता है. इनकी THICKNESS 1.51 एम.एम. होती हैं- यह आकार में गोलाकार(ROUND)के सिक्के होते हैं.
1-रूपये का सिक्का जवाहरलाल नेहरू के आकृति/चित्र वाला 1889 कि जानकारी।क्या किमत ह इस सिक्के कि
 इन Coin को मुख्य रूप से भारत की प्रमुख  टकसालों मैं से नोएडा मिंट.कोलकाता मिंट.मुंबई मिंट.हैदराबाद मिंट. बनाया गया था.और इसके अलावा ये Coins ओटावा मिंट में भी बनाया गया था. OTTAWA Mint मे बनाए गए Sikko पर C का मिंट मार्ग बना हुआ है.


यह भारत के 10 पैसे के आखिरी सिक्के थे. क्योंकि इसके पश्चात वर्ष 30 जून 2011 को 1 पैसे 3 पैसे 35 में से 10 में से 20 25 में से किसी को को आम चलन से बाहर कर दिया गया था

C- mark, royal Canadian mint Ottawa branch Canada-10 paise Coin 1988

इस प्रकार के सिक्कों को पहली बार वर्ष 1988 में बनाया गया था.लेकिन इसके लिये पहले वर्ष 1986 में ट्रायल डिजायन के तौर पर  एक पैटर्न कौन बनाया गया. जिसके एक तरफ कमल का निशान बना हुआ था जोकि 20 पैसे 1968 के कमल कै निशान से मिलता झुलता था.परंतु किसी कारणों से इस डिजाइन पर पर स्वीकृति नहीं बनी इसलिए इन्हें Approved नहीं किया गया.

 इसके बाद वर्ष 1987 में दो और नए Design के पैटर्न कौन बनाए गए. जिनमें से पहले Coin पर एक तरफ एक प्रकार के पक्षी की आकृति बनी हुई थी. इस डिजाइन को भी approved नहीं किया गया और दूसरे Coin कै डिजायन  पर सहमति बन गई और इस Coin के डिजाइन को वर्ष 1988 में 10 पैसे कै सिक्के पर जारी किया गया था. हमारे देश कै यह stainless-steel की धातु से बने हुए पहले 10 पैसे कै सिक्के थे.
10 Paise india coin1988 Price and Value

10 Paise india coin1988 Design and Details-10 पैसे कै सिक्के की बनावट

इस सिक्के कै एक तरफ की Side पर Center मे अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है. जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है.इस तरफ के किनारों पर एक Side हिंदी में भारत और दूसरी तरफ कै किनारे पर English मे INDIA अंकित किया गया है. सिक्के को पलटने पर दूसरी ओर इसके  मध्य मै 10  का अंक बना हुआ है. जिसके नीचे वर्ष 1988 अंकित किया गया है. और इसके नीचे इसका Mint Mark अंकित किया गया है. इस सिक्के कै एक तरफ के ऊपरी किनारे पर हिंदी मै पैसे लिखा हुआ है.और दूसरी तरफ कै किनारे पर English मै Paise लिखा हुआ है.

10 Paise india coin1988 Price and Value jankari-सिक्के की कीमत बताओ.


इस डिजाइन के 10 पैसे के Sikko  मेसे जो सिक्के वर्ष 1987 मे पैटर्न Coin इनके दो सेट थे,उन Sikko को Mumbai के  टोडीवाला ऑक्शन मै  ₹3,30,000 की कीमत पर निलामी द्वारा बेचा गया था. क्योंकि यह Rare Coin थे.इसके अलावा इन सिक्कों में Rare Category कै सिक्के 1990 मै कोलकाता मिंट में बने हुए सिक्के भी थे. जिनकी UNC Conditions मे  300 तक की कीमत मानी जाती है.

इसी के साथ मै वर्ष 1997 में मुंबई मिंट के 10 पैसे के सिक्के भी Rare माने जाते हैं. उनकी भी UNC Conditions में ₹300  रूपये की कीमत मानी जाती है.और इसके अलावा वर्ष 1998 में आखिरी 10 पैसे के Sikke मुंबई व कोलकाता मिंट में जारी किए गए थे.जिनकी यूएनसी कंडीशन में कीमत ₹100 तक भी मानी जाती है.

और इस प्रकार कै सिक्कों में एक प्रकार के Rare वाले Sikke जोकि भारत की कोलकाता मिंट मे 1986 में बने थे.उनमें भारत कै स्थान पर मारत अंकित हो गया था.इसके अलावा यही प्रिंटिंग मिस्टेक वर्ष 1988 व 1989 कै 10paisaमें Ottawa मिंट द्वारा जारी किये गये उनमे भी त्रुटी से भारत कै स्थान पर मारत लिखा गया था.उन .सिक्कों कि भी  कीमत  अधिक हो सकती है.

10 Paise के सामान्य श्रेणी के सिक्कों की कीमत अधिक नहीं होती.ये sikke अच्छी Unc Conditions मे हो तो इनकी कीमत 2 से 5 रूपये तक हो सकती है-व Coin की Price खरीदार की आवश्यकता पर depand करती है. सिक्कों की  uniqueness और ERROR कै कारण उनकी कीमत अधिक भी हो सकती है.और किसी अन्य कारण से कम भी हो सकती है


 इस पोस्ट मे बताई गई है. Price Internet पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित होती है.जिस की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं पाठकों से निवेदन है. कि वह अपने विवेक से काम ले.

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर