50 पैसे का सिक्का इंदिरा गांधी के चित्र वाला को 1985 में जारी हुआ.सिक्के कि किमत जाने

50 Paise Coin1917-1984 INDRA GANDHI Photo 1985 Coin Price 

50 Paise Coin1917-1984 INDRA GANDHI Photo 1985 Coin Price

यह 50 Paise Coin1917-1984 INDRA GANDHI के चित्र वाला sikka  Circulating Commemorative Coin है.इस प्रकार के सिक्के वर्ष 1985 में जारी किए गए थे.ये Coins बनाने के लिए Copper-Nickel के Metal का उपयोग किया जाता हैं- इस Sikke का वजन 5 Gram होता हैं. इसका Diameter 24 एम.एम. होता हैं. इसकी Thickness  1.5 एम.एम. होती हैं.

यह शेप मे गोलाकार का सिक्का हैं. वह इस सिक्के की Edge-Reeded होती हैं. यह सिक्के मुख्य रूप से वर्ष 1985 में भारत के टकसालो मेसे कोलकाता मिंट ,हैदराबाद और मुंबई मिंट में बनाए गए थे. इन इंदिरा गांधी के चित्र के सिक्कों के साथ ही 20 रूपये और 100रूपये के सिक्के भी बनाए गए थे.इनपर भी इंदिरा गांधी का ही चित्र है. लेकिन यह प्रूफ सेट और UNC सेट में बनाए गए थे.जो आम चलन के लिए नहीं थे. और सामान्य चलन के लिए ये 50 पैसे का सिक्का और 5 रूपये का यह सिक्का ही कोमन सरकुलेशन में लाये गए थे.

50 Paise Coin- INDRA GANDHI 1985 Design- Details 

50 Paise Coin1917-1984 INDRA GANDHI Photo 1985 Coin Price

 Coin के एक तरफ की साइड पर Center में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है. जिसके नीचे सत्यमेव जयते हिंदी में लिखा हुआ है.और इसके नीचे 50 का अंक अंकित किया गया है. Sikke- कि एक तरफ के Corner पर भारत पैसे हिंदी में लिखा हुआ है. और दूसरी तरफ कै किनारे पर INDIA PAISE इंग्लिश मै लिखा हुआ है.
सिक्के को पलटने पर इसके दूसरी ओर Center मै इंदिरा गांधी का चित्र बना हुआ है. इसके नीचे वर्ष 1917 से 1984 अंकित है. और इसके नीचे इसका Mint Mark अंकित किया गया है. और किनारे की एक तरफ इंदिरा गांधी हिंदी में लिखा हुआ है. ओर दूसरी तरफ INDRA GANDHI  इंग्लिश में लिखा हैं. ओर इसके चारों तरफ डोट कै निशान गोलाकार में बने हुए हैं.

50 Paise Coin- INDRA GANDHI 1985-50 पैसे सिक्के की कीमत,


इस प्रकार के इंदिरा गांधी के सिक्के दो प्रकार कै जारी हुए थे.जिसमें से पहले प्रकार कै सामान्य सिक्के थे. उसमें Coin कै एक तरफ गोल डॉट का घेरा बना हुवा था,  यह कोमन श्रेणी  के सिक्कों में आते हैं. ओर एक वो Sikke जिनमें यह डोट का घेरा नहीं बना है. यह Sikke म्युल कॉइन कहे जाते हैं.और इन म्युल Coins के सिक्कों को Rare श्रेणी के सिक्कों में माना जाता है. जिनकी UNC Conditions मै 500 से 1000 रुपए तक Price हो सकती है.
इसके अलावा जो डॉट बने हुए सिक्के हैं. उन Sikko को सामान्य सिक्के माने जाते है.जिनकी UNC Conditions मै कीमत 20 से 25 रूपये तक हो सकती है.या इतनी Price मे Sell  किये जा सकते हैं. हां अगर कुछ ओर Uniqueness हो तो इनकी कीमत और अधिक भी हो सकती है.ओर अन्य कारण से कम भी हो सकती.

5-रूपये 2005 के सिक्के दांडी यात्रा के चित्र वाले के विषय में रोचक जानकारी और पुराने सिक्के की कीमत

The price presented in this post is based on the facts available on the internet. We do not say that the truth is confirmed by the facts. All readers should use their discretion.

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर