पुराने 20 पैसे की सिक्के की कीमत और इसके बारे में जानकारी

 1983 के 20 paise Coin information-20 पैसे के सिक्के .

 इन सिक्कों को वर्ष 1983 से 1997 के समय में बनाया गया था . यह सिक्के स्टैंडर्ड सरकुलेशन Coins  है. इनको बनाने के लिए Aluminium के metal का use होता है. इस Sikke का वजन 2.2 ग्राम होता है. इस सिक्के का डायमीटर/व्यास 26M.M होता है और इसकी Thickness का Size 1.7 M.M. होता है. यह सिक्का आकार/Size मे Hexagonal(6Sided){ 6 किनारे वाला}होता है.  ये Coins भारत के उस समय के प्रमुख टकसाल में से मुंबई मिंट,कोलकाता मिंट, हैदराबाद मिंट में बनाए गए थे.

20paise Coin Design and Details 1983 20 पैसे के सिक्के की बनावट.


 20 पैसे के Sikke की एक तरफ की Side पर Center मे  अशोक स्तंभ कि आकृति/चित्र बना है. एक तरफ के किनारे पर English में INDIA लिखा है. और दूसरी तरफ के किनारे पर हिंदी में भारत लिखा हुआ है. Sikke को पलटने पर दूसरी तरफ Center में बड़े आकार में 20 का अंक बना हुआ हुआ है. इसके नीचे English Language में Paise लिखा हुआ है. और इसके नीचे इसका मिंटींग YEAR 1983 अंकित है और इसके नीचे इस सिक्के को बनाए जाने वाले Mint का Mark बनाया गया है. बात करें इसकी के ऊपरी तरफ की तो ऊपर हिंदी भाषा में पैसे लिखा हुआ है.

20paise Coin Price-Value 1983 20 पैसे के सिक्के की किमत कितनी होती हैं. 


20 Paise के कीमती सिक्कों मैं महत्वपूर्ण है. वर्ष 1997 में जारी हुआ सिक्का. ये Coin हैदराबाद मिटं में बनाया गया था. और 1997 में यह सिक्का आखिरी बार जारी किया गया था .एक अनुमान के मुताबिक इन Sikke की कीमत 400 से 500 रूपये  तक हो सकती है. अन्य इस प्रकार के Sikke सामान्य Coins की Category में आते हैं. मतलब यह COIN Rare नहीं होते हैं  और इस प्रकार के सामान्य Coins की Price बहुत High नहीं होती है. UNC Conditions में ऐसै सिक्कों की कीमत 15 से 20 तक हो सकती है. या यूं कहे कि इतनी  कीमत में यह Coins बेचे {Sell}जा सकते हैं.

50-paise 25 वीं स्वातंत्र्य जयंती Coin Design and Details

Comments

Popular posts from this blog

4 Tips इंश्योरेंस पॉलिसी वाले ये सावधानी जरूर बरतें !वरना हो सकता है आपको ये नुकसान पॉलिसी चेक कैसे करे

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर

2 रुपये 2015 के सिक्के के बारे में जानकारी,2 Rupees 2015 Coin Design price